PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 2 साल का मासूम पानी से भरे होद में गिर गया। परिजनों ने उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार पाली के सदर थाने के आकड़ावास कलां गांव निवासी भंवरलाल मेघवाल का 2 साल के बेटा अरविंद घर में खेल रहा था। इस दौरान उसकी मां किसी काम से बाहर गई। कुछ मिनट बाद लौटी तो मासूम वहां नहीं मिला। परिजनों ने घर में और फिर मोहल्ले में मासूम को ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
इसके बाद होद पर नजर गई। उसका ढक्कन खुला हुआ था। अंदर झांककर देखा तो मासूम होद में नजर आया। उसे तुरंत निकालकर इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। डॉक्टर ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। मासूम की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
*बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO*
बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO
*बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही*
बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही
ये भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
ये भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे