PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बुधवार को एक 13 के मासूम को घर की छत पर खेलते समय लाइट के तार की चपेट में आने से करंट लग गया। जिसे परिजन उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में चीमा बाई संचेती स्कूल के पास रहने वाले लालसिंह का 13 साल का बेटा हर्ष बुधवार दोपहर को मकान की छत पर खेल रहा था। इस दौरा बॉलकानी के निकट से गुजर रहे लाइट के तार से उसका हाथ टच हो गया। करंट का जोर का झटका लगने से हर्ष सिर के बल छत पर गिरा। जिससे उसके हाथ और सिर में चोट आई और हाथ में करंट लगने से हाथ भी झुलस गया।
जिसे परिजन उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है। घटना को लेकर परिजनों ने डिस्कॉम के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि घर के निकट से लाइट के तार गुजर रहे है। इसको लेकर डिस्कॉम को कई बार शिकायत की लेकिन लाइट के तारों को घर से दूर नहीं किया। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उसका जिम्मेदार कौन होगा।