PALI SIROHI ONLINE
पाली-मां के साथ देवझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी को स्नान कराने की पंरपरा देखने गया 9 साल का मासूम पैर फिसलने से नदी में गिर गया। भीड़ होने के कारण मासूम के गिरने का किसी को पता नहीं चला। काफी देर बाद जब मासूम दिखाई नहीं दिया तो ग्रामीणों ने नदी में उसकी तलाश की और उसकी बॉडी को बाहर निकाला।
हादसा पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के हरियामाली गांव में शनिवार की शाम को हुआ। गुड़िया (रायपुर) हाल पाली के केशव नगर निवासी 9 साल का क्रिस मेवाड़ा पुत्र निलेश मेवाड़ा अपनी मां टीना के साथ हरियामाली गांव अपने ननिहाल आया था।
शनिवार शाम को देवझूलनी एकादशी पर वह मां के साथ गांव की नदी पर ठाकुरजी को स्ना करवाने की परम्परा देखने गया था। भीड़ में वह अपनी मां से दूर चला गया और पैर फिसलने से नदी में गिर गया। भीड़ ज्यादा होने के कारण उसके नदी में गिरने का किसी को पता ही नहीं चला।
कार्यक्रम पूरा होने पर सब जाने लगे तो मां अपने 9 साल के बेटे क्रिस को ढूंढ रही थी। इसके बाद वहां मौजूद तैराक नदी में कूदे और क्रिस को नदी से निकाला। लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता गुजरात में काम करते है। हादसे की सूचना मिलने पर वे भी गांव के लिए रवाना हुए।