PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजस्थान मरु उडान कार्यक्रम का शुभारम्भ, संवाद कार्यक्रम का आयोजन
पाली, 16 जनवरी। महिलाओ की शिक्षा स्वास्थ्य स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत् नवाचार कार्यक्रमों की कड़ी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मिल गेट पाली में जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर राजस्थान मरु उडान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
महिला अधिकारिता एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में उपनिदेशक भागीरथ ने बताया की कार्यक्रम में चार सत्रों का आयोजन किया गया है। पहले सत्र में चिकित्सा विभाग से के. सी. सैनी ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और इसे बनाए रखने के उपायो पर चर्चा की गई। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुऐ इससे जुडी समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर, सर्वाईकल कैंसर आदि पर विशेष जोर देते हुए समय पर इलाज लेने और पोषण, नियमित व्यायाम और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।
दूसरे सत्र मे ैठप् त्ैम्ज्प् च्ंसप से कोर्स कॉर्डिनेटर नेतराम द्वारा व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण की विस्तार से जानकारी दी।तीसरे सत्र में महिला अधिकारिता विभाग से कनिष्ठ सहायक अमृत जांगिड द्वारा त्ैब्प्ज्, शिक्षा सेतु योजना एवं नारी उद्यम प्रोत्साहन योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की महिलाओं को शिक्षा एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में अवसर मिले इसलिए उनके लिए सरकार विभिन्न प्रयास कर रही है।
अंतिम सत्र में जिला हब एम्पावरमेन्ट ऑफ वुमन से जेण्डर स्पेशलिस्ट राजश्री द्वारा बताया बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तर पर सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अर्द्धशासकीय कार्य योजना के अनुसार कार्यक्रमो / गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के साथ महिला सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे सखी वन स्टोप सेन्टर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की विस्तार से जानकारी दी। इसी के साथ ही पाली ब्लॉक से उपस्थित समस्त साथिनों को राजस्थान मरू उडान के तहत् पंचायत स्तर पर महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा को बढावा देने हेतु महिला सभा का आयोजन कर राजस्थान मरू उडान कार्यक्रम के गति देने को कहा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय से उप प्राचार्या शोभा सोनी, सुशीला सिंगाडिया , लक्ष्मणसिंह मेड़तिया, शोभा करमचंदानी सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा व कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने किया। साथ ही 12 ग्राम पंचायत की साथिन एवं विद्यालय की 200 छात्राए उपस्थित रही।