PALI SIROHI ONLINE
पाली-मारपीट कर सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड करने वाला आरोपी राहुल उर्फ रतनलाल को किया गिरफतार किया व दो विधी से संघर्षरत किशोर को लिया संरक्षण में
जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली चूनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि प्रार्थी श्री पिन्टु पुत्र राजू मीणा निवासी के. के. नगर पाली ने दिनांक 20.01.2025 को उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 16.01.2025 की रात्री में आर्यन ने मुझे फोन कर कहा कि अर्जेन्ट काम हे घर के बाहर आ तो मैं घर के बाहर आया बाहर आर्यन के के साथ रितेश प्रजापत और राहुल प्रजापत शराब के नशे में खड़े थे। तीनो ने मेरे से शराब के 500 रूप्ये मांगे नही देने पर मेरे साथ सडक पर पटक कर मेरे साथ थापो व मुक्को से मारपीट कर मेरे से 500 रूप्ये छीन कर भागते समय रितेश और राहुल ने जातिसुचक शब्दो से अपमानित कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देना। वगैरा पर प्रकरण सख्या 21 दिनांक 20.01.2021 धारा धारा 126(2),115(2),119 (1) बीएनएसएस व 3 (1) पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली में दर्ज अनुसंधान हवाले राजेन्द्रसिंह सीओ एससीएसटी सैल पाली के हवाले किया गया जाकर अनुसंधान करना प्रारम्भ किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा व वृत्ताधिकारी पाली शहर देरावरसिंह व राजेन्द्रसिंह सीओ एससीएसटी सैल पाली के सुपरविजन में थानाधिकारी औद्योगिक क्षेत्र पाली जसवन्तसिंह निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
दौरानें अनुसंधान घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चैक कर आरोपीयों के भागने का रूट के बारे में जानकारी प्राप्त कर संदिग्ध स्थानो पर दबीश देकर आरोपी राहुल उर्फ रतनलाल को गिरफतार किया और दो विधी से संघर्षरत किशोर को लिया संरक्षण में लिया। अनुसंधान जारी है
नाम पता मुलजिमान-
- रतनलाल उर्फ राहुल पुत्र नेमीचन्द उम्र 19 साल निवासी 514 सोसायटी नगर पाली पुलिस थाना औ.क्षेत्र पाली
गठित टीम-
- जसवन्तसिंह निपु पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली
- ओमप्रकाश परिहार सउनि पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली
- दिनेश कुमार कानि 1364 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली
- प्रेमचन्द कानि 1385 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली
- सूरज चौधरी कानि 1488 पुलिस थाना औघोगिक क्षेत्र जिला पाली
- राहुल कानि 549 एससीएसटी सैल पाली
- ओमपुरी कानि 817 एससीएसटी सैल पाली

