PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में लाइट का मीटर लगाने की बात को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष से लाठी से मारपीट की। जिसमें देवर-भाभी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। मारपीट की यह घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना को लेकर सुभाष नगर बी निवासी दिनेश पुत्र कानाराम बंजारा ने औद्योगिक थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि मंगलवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे मोहल्ले के ही
तीन-चार जने किसी लाइट मीटर वाले को लेकर आए। आरोप है कि मीटर वाले के द्वारा दूसरे प्लॉट जो कि मुख्य रोड की तरफ है उसका लाइट मीटर खोलकर उनके प्लॉट की तरफ लगाने लगा। जिस पर उसके भाई जगदीश ने मना किया। इससे नाराज होकर मोहल्ले के तीन-चार लड़कों ने उसके भाई जगदीश पर लकड़ियों से हमला कर दिया। बीच-बचाव में गई। उनकी पत्नी लक्ष्मी से भी मारपीट की। जिससे दोनों घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पहले भी हो चुका है झगड़ा
रिपोर्ट में दिनेश बंजारा ने बताया कि प्लॉट के मामले में चल रहे विवाद को लेकर उनके परिवार पर 26 दिसम्बर को भी हमला हुआ था। जिसमें वे तीनों भाई घायल हो गए थे। लेकिन आरोपियों के खिलाफ औद्योगिक थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर वे 29 दिसम्बर को एसपी से मिले थे और अपनी पीड़ा भी जाहिर कर कार्रवाई की मांग की भी की थी।

