
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली सिरियारी थाना क्षेत्र के रड़ावास गांव में दो भाइयों के परिवार में झड़प हो गई। सोशल मीडिया पर सामने आए सीसीटीवी में फुटेज में बड़ा भाई छोटे और उसकी पत्नी पर हमला करता है। बचाव करने आई चार नाबालिग भतीजियों को भी नहीं बख्शता। हालांकि पीड़ित परिवार भी मिलकर मुकाबला करता दिखा। शुरुआत में कहासुनी के बाद भाई की पत्नी को धक्का मारकर गिरा देता है। इसके बाद लाठी से पूरे परिवार पर हमला कर देता है। करीब तीन मिनट के इस वीडियो में दोनों परिवार भिड़ते हुए घायल होते दिख रहे हैं। झगड़े के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने 5 जुलाई को पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी फरार है।