PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के पास फोरलेन हाईवे-162 पर चंडावल गांव के समीप रविवार तड़के करीब 3:30 बजे पाली से ब्यावर की ओर जा रहे मार्बल से भरे एक ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। घटना में आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रेलर कुछ ही देर में आग का गोला बन गया और पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
सूचना मिलने पर सोजत और जैतारण से दो दमकलों को बुलाया गया, जिनकी मदद से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
चंडावल पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक सैन ने बताया- रविवार तड़के 3:30 बजे के करीब सूचना मिली कि चंडावल गांव के पास एक होटल के नजदीक खड़े ट्रेलर में आग लग गई है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाकर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई। ट्रेलर जालौर से मार्बल के दो भारी पत्थर लेकर किशनगढ़ जा रहा था।
ट्रेलर ड्राइवर चंडावल से पहले एक होटल पर चाय पीने के लिए रुका था, तभी ट्रेलर की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ट्रेलर कुछ ही देर में आग की लपटों में घिर गया। सोजत और जैतारण से आई दमकलों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी ट्रेलर मालिक को दे दी गई है।