PALI SIROHI ONLINE
पिंटु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली 12 सितम्बर 2024, पाली जिला प्रभारी मंत्री एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा के पाली आगमन पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवराज बोराणा की अगुवाई में कांग्रेस पार्षदों एवम कांग्रेस पदाधिकारीगण ने ज्ञापन सौंपकर पाली शहर में जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में पानी की निकासी, क्षतिग्रस्त सड़को के निर्माण, रिक्त आयुक्त पद पर नियुक्ति सहित विभिन्न ज्वलंत जनसमस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपकर कर मांग की।
इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष भँवर राव, मंगलाराम चौधरी, मेहबूब टी, दिलीप कुमार ओड, बाबू भाई गौरी, इंसाफ मोयल, मोनू भाई मेघवाल, प्रकाश चौहान, ताराचन्द चन्दनानी, विनोद मोदी, रफीक चौहान, जुगराज चौहान, राजेन्द्र मेघवाल, तालिब अली चूडिगर, भैराराम गुर्जर, असग़र अली कुरैशी, प्रकाश बंजारा, दिनेश प्रजापत, कलीम अख्तर, हसन भाटी, घीसाराम रांगी, आबिद अली चढ़वा, मकसूद चूडिगर, अनवर अली सोजत सहित कई कांग्रेस जनों मौजूद थे।
हकीम भाई
नेता प्रतिपक्ष
नगर निगम, पाली