PALI SIROHI ONLINE
पाली 11 जनवरी 2026 केंद्र सरकार की ओर से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के मूल स्वरूप में परिवर्तन के प्रस्ताव के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रीयव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के आह्वान पर एवं प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर पाली जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर के बाहर उपवास एवं शांतिपूर्ण तरीके से सांकेतिक धरना दिया गया। धरने व उपवास कार्यक्रम के पश्चात पाली जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा ने बताया कि यह कार्यक्रम ‘मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान’ के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीब, मजदूर और किसानों के लिए आजीविका की मजबूत गारंटी है, और कांग्रेस की पुरज़ोर मांग हे न्यूनतम 400 रुपये मजदूरी मिले व मनरेगा के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है। प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध दर्ज कराया जाएगा और मनरेगा को कमजोर किए जाने के प्रयासों के खिलाफ आवाज बुलंद की।
इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आमजन को मनरेगा अधिनियम में प्रस्तावित बदलावों तथा उससे होने वाले संभावित नुकसान की जानकारी देंगे।
पाली विधायक भीमराज भाटी व पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य जनता को जागरूक कर इस जनकल्याणकारी योजना की रक्षा करना बताया है, तथा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा राज्य सरकार की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी मनरेगा को खत्म करने की साजिश है, हरिशंकर मेवाडा ने केंद्र सरकार की नीति व नीयत को आम जनता के साथ खिलवाड़ बताया व मनरेगा को बंद करने के षड्यंत्र को की आलोचना की,
इस दौरान सांकेतिक धरना एवं उपवास कार्यक्रम में पाली के विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीज दर्द,पूर्व जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास , प्रदेश कांग्रेस सचिव डिम्पल कँवर, हरिशंकर मेवाड़ा, महावीर सिंह सुकरलाई, पाली शहर ब्लॉक अध्यक्ष हकीम भाई, मोहन हटेला, मारवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तंवर, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष पीराराम पटेल, सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष नेहपाल सिंह, एम एम बोड़ा, पोपट भाई पटेल, जोगाराम सोलंकी, भंवर राव, भेरूसिंह सोनना, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोरधन देवासी, महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, सेवादल ज़िलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, मेहबूब भाई टी, सुभाष मेवाडा, प्रकाश सांखला,मंगलाराम भीण्डर, नगेन्द्र गुर्जर,गोविंद बंजारा, अशोक कुलदीप,सुनील बैरवा, महावीर कटारिया, ताराचन्द चन्दनानी, जीवराज चौहान,रघुनाथ सिंह मंडली, देवी सिंह,मांगूसिंह दुदावत, गिरधारी सिंह राजपुरोहित, राजू बंजारा, गोरधन प्रजापत, भेराराम गुर्जर, रंगराज मेहता, दिनेश दवे,ओमा चौधरी, रमेश परिहार,यशपाल सिंह कुम्पावत,शहजाद शेख, कलीम अख्तर, दिनेश दवे, जीसान अली रंगरेज , सलीम रंगरेज, रमेश चावला, राजेन्द्र मेघवाल, गुलाब सोढ़ा, इंसाफ मोयल,अजीज लीडर, एडवोकेट असलम चितारा, श्रवण सिंह , सज्जन बी राज , राजु सिंह सोनाई,रमेश चावला, रघुनाथ सिंह मण्डली, मोनू मेघवाल, राजेन्द्र मेघवाल, बाबू भाई गोरी, सन्तोष सिंह बाजवा, निर्मल तेजी, अभिषेक चौपड़ा, महेश परिहार, मुकेश भारती, बरकत अली, मांगीलाल रांगी, नारसिह, पंकज अग्रवाल, दिनेश पंवार ,अमजद अली रंगरेज, धनराज आर्य, अशगर कुरेशी, वजीर खान, विकास राठौड़, जीवाराम, राजेन्द्र शर्मा,ताराचंद टांक, समीम खत्री, इंद्रा रतन पंवार, गीता रांगी, अनामीका मेवाड़ा,रोहित कच्छावाह, रमेश परिहार,छोटु सिंह राजपुरोहित, पुष्प राज सोनी, ललित सिंह, मनोहर सिंह जवाली, चन्द्रपाल सिंह पुनायता, लक्ष्मण कच्छावाह, इन्साफ सोलंकी, चेलाराम राबरडा, लोकेश पूरी गोस्वामी, हिम्मत सीरवी, सुरेश परमार, शंकरलाल माली, जय सिंह कर्मावास, हरिसिंह, भंवरलाल माली, सुरेश कुमार माली, रुपाराम ,लालाराम शर्मा, मांगीलाल सोलंकी, बाबू भाई कीर, इकबाल शेख, अनिल सिंह निम्बाडा, विकास सिंह राठौड़ नरेश चौधरी, सहित कांग्रेस नेता तथा बड़ी संख्या में नरेगा महिला श्रमिक व कार्यकर्ता शामिल हुए।

