PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत/पिन्टु अग्रवाल
पाली। लोकपाल चेनसिंह ने मनरेगा आराम का पर्याय बना की खोली पोल, सामाजिक अंकेक्षण के पर्यवेक्षण के दौरान ग्राम पंचायत जवाली और नाडोल का निरीक्षण किया नाडोल में सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्य नहीं पाए गए। जवाली में सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्यों के साथ नरेगा कार्य बावल नाडी खुदाई एवं पिचिंग कार्य पर मेट सुरेंद्र सिंह नियोजित थे तथा 36 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज पाई गई समस्त श्रमिक आराम करते हुए पाए गए कार्य चौकड़ी के अनुसार आवंटित नहीं होना पाया गया ।
ग्राम पंचायत इंटरदडा मेड़तिया में अनिता कुम्पावत मेट द्वारा 18 श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई थी मौके पर 12 श्रमिक पाए गए और स्वयं घर गयी हुई थी ,को घर से बुलाया गया।यहां पर भी श्रमिक आराम करते हुए पाए गए ।
पंचायत समिति देसूरी के ग्राम ढालोप में 21 श्रमिक की उपस्थिति दर्ज की गई थी वहां पर श्रवन एवं लक्ष्मण नाम के कुशल कारीगर जो कि मुंडारा गांव के बताए गए कार्य कर रहे थे उपस्थित मेट नर्बदा द्वारा दर्ज की गई एवं श्रमिक भी कार्य करते हुए पाए गए 7 श्रमिक पत्थर लेने हेतु ट्रैक्टर वालों के साथ खेल मैदान में भेजे गए थे इससे स्पष्ट होता है खेल मैदान में पूर्व में खरीद की हुई सामग्री का उपयोग ग्रेवल सड़क बेरा जालू पर लिया जा रहा है जिसका पुर्व में भुगतान उठाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । कुशल श्रमिकों के नाम मस्टर रोल में दर्ज नहीं पाया गया।
ग्राम पंचायत देवली पाबूजी में आदर्श अमृतसरोवर ठंड नाडी पर 33 श्रमिक की उपस्थिति मेट पवनी और सुमन कुमारी द्वारा दर्ज की गई थी ऑनलाइन उपस्थिति चेक करने पर 36 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज पाई गई नियमानुसार 40 श्रमिकों पर एक ही मेट नियोजित किया जा सकता है।
ग्राम पंचायत निंबाड़ा में मामा जी नाडी खुदाई एवं ओटा निर्माण कार्य पर मगाराम परमार द्वारा 14 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गई थी लेकिन मौके पर कोई श्रमिक नहीं पाया गया जिसकी जानकारी ग्राम विकास अधिकारी को दी गई मौक़े पर कोई कार्य दृष्टिगत नहीं हुआ।ग्राम पंचायत भादरलाऊ के ग्राम डुठारिया में 47श्रमिको की मुख्य सड़क से शमशान घाट तक ग्रेवल रोड पर तथा तीन श्रमिको की मॉडल चारागाह विकास कुंज खसरा संख्या 106 पर उपस्थिति दर्ज मेट श्री जालम सिंह द्वारा दर्ज की गई थी मौके पर समस्त श्रमिक आराम करते हुए पाए गए ।निरीक्षण के दौरान पूछताछ पर बताया गया की ग्रेवल रोड पर डाली गई ग्रेवल को बिछाने का कार्य श्रमिकों द्वारा किया गया लेकिन यह नहीं बता सके कि 47 श्रमिकों द्वारा कितने मीटर तक श्रम दर के अनुरूप कार्य किया और चारागाह पर नियोजित श्रमिकों द्वारा कितने पौधों को पानी पिलाया तथा कितने पौधे लगाए इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई ।
ग्राम पंचायत बूसी में जेसीबी से तालाब की पाल पर पिचिंग के कार्य हेतु लेवलिंग का कार्य करवाया जा रहा था पूछताछ के दौरान बताया गया कि सार्वजनिक शमशान भूमि पर आवागमन की सुविधा हेतु निजी तौर पर कार्य करवाया जा रहा है ग्राम विकास अधिकारी सेवाराम को जानकारी दिए जाने पर जेसीबी चलाने का पता लगाने का कथन किया गया।
जिस से स्पष्ट होता है की श्रमिकों ने नरेगा को आराम का पर्याय बना दिया।
चैन सिंह पवार लोकपाल पाली