PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली खरतरगच्छाधिपति मणिप्रभ सूरीश्वर महाराज के शुक्रवार को माता साध्वी रतन माला का देवलोकगमन हो गया। साध्वी रतन माला की दीक्षा भी पालीताना तीर्थ में हुई थी। अंतिम संस्कार भी पालीताना में हुआ। इस दौरान अनुभव स्मारक संस्थान, जिनकुशल सूरी संघ के संस्थापक अध्यक्ष, कुशल वाटिका बाड़मेर के ट्रस्टी और जगदीशचंद भंसाली मौजूद रहे।