PALI SIROHI ONLINE
पाली-चूनाराम जाट पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 01-02.11.2024 की मध्य रात्री को अज्ञात मुलजिम द्वारा ग्राम रुपावास में स्थित माताजी मन्दिर से चांदी के छतर चुराकर ले जाने की वारदात व पुर्व मे दिनांक 28 29.08.2024 की मध्य रात्री में इसी मन्दिर में हुई नकबजनी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुवे अज्ञात मुलजिमानो की दस्तयाबी हेतु विपीन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, रतनाराम देवासी आरपीएस वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के सुपरविजन में अनिल कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर पाली के निर्देशन में टीम का गठन किया गया।
https://youtu.be/pn9J9matuEE//
वीडियो
गठित टीम :-
1. शिवनारायण उनि पुलिस थाना सदर
2. नवलाराम मु.आ. 132 पुलिस थाना सदर
3. सुरेश कानि. 565 पुलिस थाना सदर
4. दिनेश कानि. 06 पुलिस थाना सदर
5. पुखराज कानि. 1620 पुलिस थाना सदर
6. धुड़ाराम कानि. 1183 पुलिस थाना सदर
घटना का विवरण:
प्रार्थी सत्यनारायण पुत्र सुखदेव जाति ब्राहम्ण निवासी रुपावास चारणान पुलिस थाना सदर पाली ने एक लिखीत रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 01-02.11.2024 की मध्य रात्री को अज्ञात मुलजिम द्वारा ग्राम रुपावास में स्थित माताजी मन्दिर से चांदी के छतर चुराकर ले गया तथा पूर्व में दिनांक 28 29.08.2024 की मध्य रात्री को अज्ञात मुलजिम द्वारा मन्दिर के ताले तोड़कर चांदी के छतर व अन्य सामान चोरी कर ले गया है। वगैरा रिपोर्ट पर थाना सदर पाली मे प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया।
टीम द्वारा किये गये प्रयास थाना सदर पाली की टीम द्वारा दिनांक 01-02.11.2024 की मध्य रात्री को माताजी मन्दिर रुपावास में हुई नकबजनी की वारदात की सुचना मिलने पर घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तो एक जवान उम्र का युवक मोटर साईकिल पर मन्दिर कि तरफ जाता दिखाई दिया जिस पर टीम में शामिल श्री सुरेश कानि 565 व दिनेश कानि 06 द्वारा सीसीटीवी कैमरो का गहनता से विशलेषण किया तो उक्त युवक द्वारा माताजी मन्दिर गांव रुपावास में वारदात कर पाली शहर में आना ज्ञात हुआ। सीसीटीवी फुटेज में आये युवक के हुलिये के आधार पर आसुचना संकलन कर घटना कारित करने वाले अज्ञात मुलजिम को नामजद कर दस्तयाब किया जाकर गहनता से पुछताछ कि गई तो माताजी मन्दिर रुपावास में दिनांक 01-02.11.2024 की रात्री व दिनांक 28-29.08.2024 की रात्री को हुई नकबजनी की वारदात के अलावा करीब 01 दर्जन से अधिक वारदाते करना भी स्वीकार किया गया।
मुलजिम महेन्द्रसिह से पुछताछ जारी है।
तरीका वारदात मुलजिम नशे का आदि होने के कारण मोटर साईकिल चोरी कर चोरी की गई मोटर साईकिल पर सवार होकर ग्रामीण क्षेत्र व पाली शहर सुनसान ईलाको में स्थित मन्दिरो को चिन्हित कर मन्दिरो कि दिन में रैकी कर मध्य रात्री के बाद मन्दिरो में चोरी की वारदात करता है दिनांक 28-29.08.2024 को माताजी मंदिर रूपावास से चोरी करने से पहले हाउसिंग बोर्ड पाली से एक्टीवा चोरी कर उक्त वारदात को अन्जाम दिया, इसी प्रकार दिनांक 01-02.11.2024 की रात्री को माताजी मंदिर रूपावास में चोरी करने पहले नया गांव पाली से मोटर साईकिल एचएफ डिलेक्स चोरी कर पुनः माताजी मन्दिर में चोरी की वारदात की गई।
गिरफ्तार सुदा मुलजिम का विवरण :-
1. महेन्द्रसिह पुत्र जब्बरसिह उम्र 22 साल निवासी माडावास हाल मणीनगर पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली।