PALI SIROHI ONLINE
पाली। माली समाज पंचायत पाली एंव माली शिक्षण संस्थान पाली के संयुक्त तत्वाधान में माली समाज प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 का आयोजन लाखोटिया महादेव रोड़ स्थित माली समाज भवन में किया गया।
परीक्षा संयोजक दिलीप परिहार ने बताया कि खोज परीक्षा दो वर्गो में आयोजित की गई जिसमें माली समाज पाली के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, परीक्षा करवाने का उद्देश्य समाज के विद्यार्थियों में शिक्षा को बढावा देने तथा समसामयिक घटनाओं से अपडेट रहें व उन्हें प्रतिभाओं को शिक्षा सामग्री एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान किया जा सकें। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 08 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाले माली समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर माली समाज पाली के अध्यक्ष रमेश सोलंकी, हरीश कच्छवाह, श्याम पंवार, सुरेश भाटी तथा शिक्षण समिति के सदस्य राजेन्द्र गहलोत, मनोज सोलंकी, प्रकाश कच्छवाह, ताराचन्द तंवर, भुवनेश सोलंकी, महेश परिहार, उमेश सांखला, नितेश पंवार, विजय कच्छवाह, सोहन देवड़ा, मुकेश परिहार, मुकेश सांखला, केसुजी भाटी, विजय भाटी, रामचन्द्र गेहलोत, नरेश गहलोत, नत्थुलाल भाटी, पंकज सैनी, लीलाराम गहलोत, राजेन्द्र परिहार, लता सैनी, रिंकु टांक उपस्थित रहें।
https://youtube.com/shorts/idKq5pzxSd0?feature=share
वीडियो