PALI SIROHI ONLINE
पाली। माली समाज प्रतिभा सम्मान सम्मारोह में मेधावी विधार्थियो को किया सम्मानित
समाज में शिक्षा के क्षेत्र में जागृति लाने के उद्देश्य से माली समाज पंचायत एवं शिक्षण संस्थान पाली के तत्वाधान में लाखोटिया रोड पाली स्थित माली समाज भवन में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। समारोह में 100 से भी अधिक प्रतिभाशाली एवं मेधावी विधार्थियो का सम्मान किया गया।
संस्था ने नवाचार करते हुए बोर्ड 10वी तथा 12वी बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विधार्थियो, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो तथा वर्ष 2023 एवं 2024 में सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को मोमेन्टो एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बोर्ड परीक्षाओ में एवं प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियो को शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र के साथ साथ नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। अहमदाबाद से पधारे भामाशाह श्री गंगाराम गहलोत ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाज में शिक्षा को बढावा देने के उदेश्य से किये गये किसी भी कार्य जैसे कोचिंग, पुस्तके, लाईब्रेरी भवन, छात्रवृति, एवं बालिका शिक्षा हेतु हर संभव मदद का भरोसा दिया।
समारोह में मोतीलाल सांखला राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान, प्रेमचन्द सांखला संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग(सेवानिवृत), बाबुलाल पंवार अध्यक्ष जोधपुर भवन हरिद्वार व अहमदाबाद ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के क्षेत्र को महत्व देते हुए कहा कि समाज का उत्थान शिक्षा से ही संभव हैं विधार्थियो को अपना लक्ष्य तय कर उच्च शिक्षा की तरफ बढना चाहिए।
समारोह के मुख्य भामाशाह देवीलाल सांखला, प्रदीप कच्छवाह, कैलाश काबली एवं अम्बालाल परिहार द्वारा प्रतिभावान एवं मेधावी विधार्थियो को मोमेन्टो एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक दिलीप परिहार एस.ई. पी.डब्लू डी पाली ने अपने सम्बोधित में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारो के पालन पर बल देते हुए कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चो को प्रोत्साहित करने व समाज के लोगो को शिक्षा के प्रति आगे बढने के लिए प्रेरित करने का अच्छा तरीका हैं। मंच संचालक राजेन्द्र परिहार द्वारा किया गया । अन्त में माली समाज पंचायत पाली के अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने समारोह को सफल एवं यादगार बनाने के लिए समारोह के भामाशाह, समस्त कार्यकारिणी एवं अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया।