
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक माइंस में काम करने के दौरान 35 साल के मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंपी। महज 35 साल के युवक की अचानक काम करते समय मौत किस कारण से हुई। इसका पुख्ता कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएंगा।
सदर थाने के ASI सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि थाना क्षेत्र के साकड़ा के निकट स्थित माइंस में काम करते समय शनिवार को अचानक 35 साल के मजदूर महेंद्र सिंह पुत्र जीताराम निवासी जोधपुर जिले के बेनिवालों की ढाणी कागज निवासी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए उसे तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर आशंका जताई। इस पर उनसे समझाइश की गई। युवक की मौत कैसे हुई इसका पुख्ता कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएंगा।


