PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में झांसा देकर बुजुर्ग महिलाओं के गले से चेन लुटने वाली गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्य मेडिकल चेक अप कैंप के बहाने महिलाओं के बात करते और फिर उन्हें बातों में उलझाकर गहने उतरवा लेते। इसके बाद गहने लेकर फरार हो जाते।
हालांकि गैंग ने पाली के अलावा जयपुर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, टोंक, सीकर, उदयपुर सहित देश अन्य कई राज्यों में 24 से ज्यादा वारदात करना स्वीकार की है। मामले में पुलिस ने गैंग के 8 सदस्यों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ जारी है।
कोतवाल किशोर सिंह भाटी ने बताया- पाली शहर के सिंधी कॉलोनी निवासी गीता देवी पत्नी बालकिशन माहेश्वरी 12 मई को सुबह करीब साढ़े आठ बजे मंदिर दर्शन के लिए पानी दरवाजा गई थी। इस दौरान दो युवक मिले। जिन्होंने खुद को एक संस्था से जुड़ा होना बताया। दोनों ने आंखों के इलाज के लिए मेडिकल कैंप लगाने की बात बताई। बातों ही बातों में दोनों युवकों ने कहा कि आज कल गहने की छीना झपटी की वारदातें हो रही है, इसलिए गहने उतारकर पर्स में रख दो। युवकों की बातों में आकर गीतादेवी ने अपने कंगन, करीब चार तोला सोने की तुलसी की माला उतारकर पर्स में रख दी। इस दौरान एक युवक ने कहा कि आप 21 कदम चलो, आपको माताजी के दर्शन होंगे और पर्स खुद के पास रख लिया। महिला जैसे ही 21 कदम चलकर वापस पीछे मुड़ी तो दोनों युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
4 महीने की मेहनत के बाद पकड़े गए
सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह ने बताया चार महीने की मेहनत के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। उसमें कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल जितेन्द्र बागोर और महेश जाट की मुख्य भूमिका रही। उन्होंने 500 से ज्यादा पॉइंट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें सामने आया कि आरोपी रायपुर की तरफ आए थे और वारदात को अंजाम देकर वापस उदयपुर की तरफ गए। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के ठिकाने तक पुलिस पहुंची और उन्हें दस्तयाब कर पाली लाए।
इनको किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने उत्तराखंड के उधमसिंह जिले के फकीर की परचून की दुकान के पीछे, गांव कोपा ठंडा नाला पोस्ट गुलरभोज, (गदर) निवासी साहिल पुत्र नियाज मोहम्मद, उधमसिंह जिले के फकीर की दुकान के बगल वाली गली में, गांव कोपा ठंडा नाला पोस्ट गुलरभोज (गदरपुर) निवासी 26 साल के आमीर खान पुत्र मोहम्मदीन फकीर को गिरफ्तार किया।
इनके अलावा उधमपुर जिले के कालू बाबा की मजार के पास, कोपा ठण्डा नाला, पोस्ट गुलरभोज, (गादरपुर) निवासी 22 साल के सादिक हुसैन पुत्र लियाकत अली, उत्तराखंड के उधमपुर जिले के आम के पेड़ के पास, कोपा ठण्डा नाला, पोस्ट गुलरभोज (गादरपुर) निवासी 20 साल के इमरान खान पुत्र खुशी मोहम्मद को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने मामले में आरोपियों की साथी 22 साल के मेहबूब पुत्र छोटे राणानिवासी सुफियाना मस्जिद के पीछे, कोपा ठण्डा नाला, पोस्ट गुलरभोज पुलिस थाना गादरपुर जिला उधमसिह नगर उतराखण्ड, 32 साल के अनिल कुमार राजपाल सिंह निवासी फकीर की दुकान के पीछे, कोपा ठण्डा नाला पोस्ट गुलरभोज पुलिस थाना गादरपुर जिला उधमसिह नगर उतराखंड, 25 साल के फरमान पुत्र कलुवा निवासी कालू पीर बाबा की मजार गांव कपाली कोपा, पोस्ट गुलरभोज, पुलिस थाना गादरपुर जिला उधमसिह नगर उतराखण्ड, 19 साल के लहिक पुत्र ताफिक निवासी लिपसिट पेड वाला घर, गांव कोपा ठंडा नाला पोस्ट गुलरभोज पुलिस थाना गादरपुर जिला उधमसिह नगर उतराखण्ड को शांति भंग में गिरफ्तार किया।