PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक महिला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि महिला ने दुकान के गल्ले के पास रखी सोने की कंठी चुराई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार सोजत सिटी थाने में चामडियाक गांव के बुधाराम पुत्र नारायणलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि 22 सितम्बर की दोपहर को उनकी दुकान में गल्ले के पास उनकी मां के सोने की कंठी पड़ी थी। आरोप है कि कंठी को कालची देवी चुराकर ले गई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की। रिपोर्ट में बताया कि घटना वाले दिन महिला उनकी शॉप में आई थी और मौका देख शॉप से कंठी को चुरा लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। ताकि हकीकत का पता लगाकर कंठी चोर को पकड़ा जा सके।
