PALI SIROHI ONLINE
श्रवण कुमार अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा युवा महासभा,का पाली जिला महासचिव मनोनीत
जगदीशसिंह सिसोदिया गहलोत
देसूरी। सामाजिक कार्यों एवं सरगरा समाज के विकास मे विशेष रूप से श्रवण कुमार सरगरा की रुचि को देखते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा युवा महासभा, का पाली जिला महासचिव मनोनीत किए जाने पर समाज बंधुओ ने बधाई दी। श्रवण कुमार ने बताया कि इस अवसर सवाराम गोविंद ,घीसूलाल ,ताराराम किरण,रमेश,प्रभुराम, जगदीश, द्वारा मुझे बधाई एवं स्वागत करने पर तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं।
फोटो संलग्न