PALI SIROHI ONLINE
पाली-अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 12 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाली चेतावनी महारैली को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पाली के साइंस पार्क में सभी घटक संगठनों के जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों की उपस्थिति में चेतावनी महारैली के पोस्टर का विमोचन किया गया।
जिलाध्यक्ष जालम सिंह चम्पावत ने बताया कि राज्य सरकार के पास लम्बित कर्मचारियों की 11 सूत्री मांगों एवं 7 प्रमुख संकल्पों के समाधान को लेकर कर्मचारी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए जयपुर में यह चेतावनी महारैली आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के सात प्रमुख संकल्पों में पदोन्नति में व्याप्त विसंगतियों को दूर करना, 8, 16, 24 व 32 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान लागू करना, वेतन विसंगतियों का निराकरण कर केंद्र के समान पे-लेवल देना, पुरानी पेंशन योजना की सुरक्षा, संविदा व मानदेय कार्मिकों का नियमितीकरण, पारदर्शी तबादला नीति लागू करना एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण खोलना शामिल है। इसके साथ ही निजीकरण पर रोक लगाने तथा कर्मचारियों के मान-सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई जा रही है।
महारैली को सफल बनाने के लिए आयोजित बैठक में रणनीति पर चर्चा की गई और अधिक से अधिक कर्मचारियों को जयपुर पहुंचने का आह्वान किया गया। इस दौरान भगवत सिंह राठौड़, करण सिंह भाटी, प्रशांत शर्मा, लोकेश श्रीमाली, साबूराम, प्रकाश डाबी, गजेन्द्र सिंह राठौड़, हंसराम हठेला, श्रीराम वैष्णव, शैतान सिंह आढा, राणाराम, रजनीकांत शर्मा, बाबूलाल, क्रम सिंह राव, उम्मेद सिंह राणावत, जब्बर सिंह सोनीगरा सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

