PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में नागा बाबा बगेची गणेश मंदिर के 60 वर्षीय महंत सुरेश गिरी पर रविवार सुबह करीब पौने 6 बजे साधु बनकर बगेची में रूके एक 32 साल के युवक ने चाकू से हमला कर दिया। बगेची में मौजूद दूसरे संत और श्रद्धालुओं ने उन्हें बचाया।
घटना के बाद आरोपी नग्न हालत में बगेची से निकल गया। वहां लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी करवाई और घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी को नया गांव क्षेत्र से हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी लेने पर आरोपी ने कर दिया हमला जानकारी के अनुसार 32 साल का भवानीशंकर नाम का एक साधु शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे पाली के नागा बाबा बगेची में रूका। उसके साथ 2 काले रंग के कुत्ते भी थे। रविवार सुबह जब मंदिर में आरती हो रही थी। इस दौरान बगेची के महंत सुरेश गिरी ने आरोपी साधु भवानी शंकर से उसका परिचय पूछा और किस आश्रम से आए इसके बारे में जानकारी लेनी चाही। इस पर आरोपी साधु गुस्सा हो गया। उसने काले रंग की कंबल ओढ़ रखी थी, उसे उतारा और चाकू से महंत सुरेश गिरी पर हमला कर दिया।
कम्बल ओढ़कर हो गया फरार
इस दौरान महंत सुरेश गिरी ने आरोपी से बचने की पूरी कोशिश की। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़ लिए। हंगामा होते देख आश्रम में मौजूद दूसरे संत और श्रद्धालुओं ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। ऐसे में एक संत ने लाठी से आरोपी पर वार किए। जिससे वह महंत सुरेश गिरी को छोड़कर नंगी हालत में एक कम्बल ओढ़कर बगेची से फरार हो गया।