PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बारावफात व अनन्त चतुर्दशी पर्व के दौरान शांति व कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त
पाली, 03 सितम्बर। जिले में 16 सितम्बर को बारावफात एवं 17 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी के पर्व का आयोजन किया जाएगा। इन पर्वों के दौरान मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 17 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट एल एन मंत्री ने बताया कि अन्नत चतुर्दशी पर्व पर गणपति विसर्जन के तहत विभिन्न ग्रामों, कस्बों एवं जिला मुख्यालय पर पानी से भरे नाडी, तालाबों, जल कुण्ड, एनीकट, नदी इत्यादि जल भराव के स्थलों में गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पाली को अनन्त चतुर्दशी एवं बारावफात पर्व के दौरान मौके पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण जिले की व्यवस्था प्रभारी रहेंगे।
उन्होंने सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र पाली के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किया है। इसी प्रकार पाली शहर के लिए तहसीलदार पाली, सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र रोहट के लिए तहसीलदार रोहट, सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र बाली के लिए एसडीएम बाली, फालना पुलिस थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार बाली, उप तहसील क्षेत्र बेडा के लिए नायब तहसीलदार बेडा, उप तहसील क्षेत्र नाणा के लिए नायब तहसीलदार नाणा, सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र सुमेरपुर के लिए एसडीएम सुमेरपुर, साण्डेराव पुलिस थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार सुमेरपुर, सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र देसूरी के लिए एसडीएम देसूरी, कस्बा सादडी, घाणेराव व नाडोल के लिए तहसीलदार देसूरी, सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र रानी के लिए एसडीएम रानी, खिंवाडा पुलिस थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार सोजत, सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र सोजत के लिए एसडीएम सोजत, सोजत रोड व बगडी नगर पुलिस थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार सोजत, सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र मारवाड जंक्शन के लिए एसडीएम मारवाड़ जंक्शन एवं पुलिस थाना सिरियारी क्षेत्र एवं ग्राम आउवा के लिए तहसीलदार मारवाड़ जंक्शन को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है।
उन्होंने नियुक्त सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए है कि वे पुलिस अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने नियुक्ति क्षेत्र में दोनों पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करेंगे। अनन्त चतुर्दशी पर्व पर गणपति विसर्जन को देखते हुए जल भराव के क्षेत्रों एवं विसर्जन स्थलों पर आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपेक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ पदस्थापित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार विशेष संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अपेक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।