PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | जिले के छोटे से गांव लोपी के एडवोकेट विक्रमसिंह राजपुरोहित को हाईकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। विक्रमसिंह ने 1999 से जोधपुर में रहकर पढ़ाई की। इसके बाद 2005 से इस पेशे में हैं। 2014 से 2019 तक राजकीय अधिवक्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं। जिसमें एसीबी प्रकरण अशोक सिंघवी, बापू आशाराम, सलमान ख़ान, बीकानेर गजनेर रॉबर्ट वार्ड केस लैरेंस विक्रमजीत, विक्का केस में सरकार की ओर से पैरवी की। 2017 में भारत सरकार ने सेंट्रल गवर्नमेंट कौंसुल नियुक्त किया था। उन्हें मुख्य रूप से एसीबी केस और गृह विभाग की पैरवी के लिए नियुक्त किया है।