PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला लोकपाल चैन सिंह पवार पहुंचे पूर्व मंत्री वह बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के विधानसभा क्षेत्र बाली तहसील में उन्होंने मनरेगा कार्य में प्रगति लाने को लेकर अनियमितता की जांच की शुरू लोकपाल चैन सिंह पंवार ने सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम लुणावा ग्राम पंचायत पहुंचे जहां बीआरपी मदनलाल ने सिर दर्द के कारण अस्पताल जाने की बात कही लेकिन ग्राम पंचायत के विभिन्न कार्मिक सरपंच से संपर्क करने के उपरांत भी किसी ने भी लोकपाल चैन सिंह पवार का फोन नहीं उठाने की जय मत समझी इस दौरान कोई भी बीआरपी उपस्थित नहीं पाए गए
उसके बाद सेवाड़ी पहुंचे लोकपाल चैन सिंह पवार सेवाड़ी में निरीक्षण के दौरान कब्रिस्तान से मालारी नदी ग्रेवर सड़क पर मेट प्रश्न देवी नियोजित थी मौके पर 35 श्रमिक आसपास मेड की कटिंग पर कार्य करना बताया परंतु वह श्रमिक कुछ दूरी पर कार्य करते पाए गए उनको भविष्य में श्रमिकों को कार्य स्थल से अन्यत्र कार्य नहीं करने की चेतावनी दी गई वहीं लोकपाल ने समझा कि सेवाड़ी के कार्य में अनुपस्थित नहीं होकर कार्य करते पाए गए थे इसलिए उन्होंने मात्र चेतावनी देकर सतर्क किया
इसके बाद लोकपाल चैन सिंह पवार बेड़ा ग्राम पंचायत पहुंचे जहां मनरेगा कार्य के तहत राजूराम के घर से पावटिया ग्रेवर सडक तक गोरखाराम के घर से बाबूराम के घर तक ड्राइवर सड़क के निरीक्षण के दौरान कोई श्रमिक उपस्थित नहीं पाया गया इसके संबंध में ग्राम विकास अधिकारी को फोन कर अवगत करवाया गया तत्पश्चात लगभग आधे घंटे बाद करीबन 4:15 पर राजूराम के घर से पावटीया सड़क के श्रमिकों के झुंड में फोटो भेजे गए जिसमें एक पुरुष व 30 से अधिक महिलाएं खड़ी हुई पाई गई जबकि मेट भूराराम द्वारा दर्ज ऑनलाइन उपस्थिति में 63 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज थी ग्रेवर सड़क गोरखाराम के घर से बाबूराम के घर के कार्य पर नियोजित श्रमिकों की फोटो करीबन 4:45 पर ले जाकर भेजी गई जिसमें तीन पुरुष 16 महिलाएं वह एक कुत्ते की फोटो भेजी गई जबकि मेठ ताराराम द्वारा दर्ज ऑनलाइन उपस्थिति के अनुसार 25 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज थी
इसके बाद लोकपाल चैन सिंह पवार कुंडाल पहुंचे जहां सामान्य एंटीना कार्य के दौरान बीआरपी उषा सोलंकी सहित दल के सदस्य उपस्थित नहीं पाए गए जिनका पूर्व अनुमान था ग्राम पंचायत पर 7 महिला श्रमिक और दो कुशल कारीगर पानी की होड़ का निर्माण करते हुए पाए गए कुशल श्रमिक गीता राम कालूराम से पूछने पर 500 मजदूरी पर ठेकेदार के माध्यम से कार्य करना बताया श्रमिकों की उपस्थिति मेट मोहनलाल द्वारा दर्ज की गई ऑनलाइन जांच करने के दौरान प्रकार का कोई कार्य स्वीकृत होना नहीं पाया गया श्रमिकों की उपस्थिति अन्य कार्यों पर दर्शाते हुए अनियमित रूप से कार्य का निष्पादन कराया जा रहा था
इसके बाद लोकपाल चैन सिंह पवार कुमटिया पहुंचे जहां बीआरपी कविता ही उपलब्ध होना कनिष्ठ सहायक लक्ष्मण राम द्वारा ग्रेवर सड़क शमशान से सेनगढ़ बेड़ा कार्य का अवलोकन के दौरान श्रमिकों की उपस्थिति व कार्य को दर्शाया गया