PALI SIROHI ONLINE
रायपुर।रायपुर के पास बगड़ी गांव के जंगल में सड़क के किनारे स्थित एक बिजली के पोल से करीब 5 किलोमीटर लंबा बिजली का तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। जब रात भर गांव में बिजली गुल रही, तो ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की सूचना बिजली विभाग को दी। बिजली विभाग ने शुरू में बिजली कटौती का हवाला दिया, लेकिन विभाग को भी शक हुआ कि कोई बड़ा कारण हो सकता है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है।
बगड़ी गांव में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने बिजली के पोल से तार टूटे हुए देखे और तुरंत बगड़ी चौकी में इस घटना की सूचना दी। इस पर सेंदड़ा थाना अधिकारी रामकिशन सैनी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। हालांकि, यह घटना रायपुर थाना क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत आती थी, इसलिए रायपुर पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।
सीमा निर्धारण के बाद रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटना होने के कारण पिपलिया कलां डिस्कॉम के सहायक अभियंता कैलाश गर्ग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।