PALI SIROHI ONLINE
रायपुर -ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर एक बेकाबू बोलेरो कैंपर पलट गई। हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को सीधा किया। इसके बाद जब गाड़ी को स्टार्ट किया तो शॉर्ट सर्किट से उसमें आग लग गई। घटना के बाद हाईवे पर एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। मामला रायपुर मारवाड़ के लालपुरा का है।
सेंदड़ा थाना प्रभारी रामकिशन सैनी ने बताया-एक बोलेरो पिकअप ब्यावर से सेंदड़ा जा रही थी। इस दौरान लालपुरा के पास कैंपर बेकाबू होकर पलट गई। सूचना पर सेंदड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि हादसे में पिकअप ड्राइवर को चोट नहीं आई। इसके बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को सीधा किया। गाड़ी को सीधा करने के बाद गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश की। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई।
सूचना के बाद दमकल मौके पर पहुंची। इससे पहले एतिहात के तौर पर ट्रैफिक को रोक दिया। इसके बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रैफिक को सुचारू कराया गया।