PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली पुलिस की ओर से बुधवार को शहर के बांगड़ हॉस्पिटल में ललित सैन के परिजनों का DNA टेस्ट करवाने की कार्रवाई की गई। ताकि पता लगाया जा सके कि बांडी नदी में मंगलवार को जो खोपड़ी और हड्डियां मिली है वह ललित सैन की है या किसी अन्य की। इसका पुख्ता प्रमाण अब DNA रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।पाली के TP नगर थाने के SHO हनुवंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी में रहने वाला 28 साल के ललित सैन और उसका 32 साल का दोस्त विजय सिंह 6 सितम्बर 2025 को अनंत चतुर्दशी के दिन इंद्रा कॉलोनी में नदी की रपट पर गणपति विसर्जन के दौरान नदी में गिरकर डूब गए थे। विजयसिंह की दो दिन बाद बॉडी मिल गई थी लेकिन ललित सैन की बॉडी नहीं मिल पाई थी। 11 सितम्बर 2025 को पाली शहर के बांडी नदी में सुमेरपुर रोड पूल के पास औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले रोड पर नदी में एक खोपड़ी और कुछ हड्डियां मिली थी। जिसे पुलिस ने मॉर्च्यूरी में रखवाया और आशंका जताई गई थी कि यह नदी में डूब ललित सैन की हो सकती है।
ऐसे में आज बुधवार को पुलिस ने ललित सैन के पिता हरिराम सैन और उनकी पत्नी का डीएनए टेस्ट करवाने के लिए सैंपल लेने की कार्रवाई की। अब रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि जो हड्डियां और खोपड़ी मिली है वह ललित सैन की है या नहीं।
