PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दो नाबालिग लड़कों को डरा-धमका कर उनके साथ कुकर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे शनिवार को मेडिकल के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है।
कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी दो नाबालिगों के परिजनों ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनके नाबालिग बच्चों को डरा धमकाकर 21 साल के मोहम्मद अमान पुत्र मोहम्मद आरिफ ने कुकर्म किया। इससे बच्चे डिप्रेशन में आ गए। पूछने पर दोनों बच्चों ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके साथ ही बताया कि आरोपी ने उनका वीडियो भी बनाया। जिसे वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने कितने बच्चों के साथ ज्यादती की।
तीन माह में किया कई बार किया कुकर्म
25 दिसम्बर कर दोनों नाबालिगों ने परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि आरोपी पिछले तीन माह में कई बार उनके बच्चों को डरा धमकाकर कुकर्म किया और दोनों का वीडियो बनाया। वीडियो के बहाने आरोपी दोनों पीड़ितों को ब्लैकमेल करने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके कारण बच्चे गुमसुम रहने लगे। एक दिन जब उनसे कारण पूछा तो उन्होंने सारी बात पता चली। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

