PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के रोहट एरिए के ढाबर गांव में 22 साल के युवक ने गलती से कीटनाशक पी लिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई।
पुलिस के अनुसार ढाबर (रोहट) निवासी 22 साल के देवाराम पुत्र घेवरराम ने गलती से दवाई समझ कर कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ परिजन इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई और पोस्टमॉर्टम की करवाई शुरू की।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर जवान बेटे कि अकाल मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। ग्रामीण और रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देते नजर आए। लेकिन उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वे पुलिस से जल्द पोस्टमॉर्टम की करवाई करवाने की विनती करते नज़र आए।