PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में प्रेमजाल में फंसाकर एक 13 साल की नाबालिग को करीब 2 माह पहले 25 साल का युवक ले गया था। जिसे पुलिस ने कोटा से दस्तयाब किया और सोमवार शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उसका मेडिकल करवाया।
पुलिस के अनुसार पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मोहल्ले में रहने वाली 13 साल की नाबालिग के माता-पिता मजदूरी करते हैं। उसी मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया और 13 जुलाई को बहला-फुसला कर ले गया। नाबालिग के गुम होने पर उसके परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्जकर नाबालिग की तलाश शुरू की। नाबालिग के कोटा में होने की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस की एक टीम कोटा पहुंची। जहां नाबालिग मिली। लेकिन उसे भगाकर ले जाने वाला युवक नहीं मिला। इस पर पुलिस नाबालिग को अपने संरक्षण में लेकर पाली पहुंची। जिसका सोमवार शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया गया।
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि युवक उसे शादी की नीयत से भगाकर ले गया और इस दो महीने में कई बार उससे जबरदस्ती भी की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।