PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में खेत की रखवाली के लिए जा रहे बाइक सवार किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई।
कच्चे रास्ते पर मारी टक्कर
जेतपुर थाने के ASI हनुमान सिंह ने बताया कि जेतपुर थाने के फेकरिया गांव निवासी 27 साल का गणपत पुत्र नारायण लाल सैन सोमवार शाम को खाना खाने के बाद गांव के पास ही स्थित अपने खेत की रखवाली के लिए जा रहा था। इस दौरान फेकरिया से मुरडिय़ा जाने वाले कच्चे रास्ते पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
सिर पर गंभीर चोट से मौत
हादसे में नीचे गिरने से गणपत के सिर पर गंभीर चोट आई। उधर वॉकिंग कर रहे एक व्यक्ति ने घायल गणपत को देखा तो एम्बुलेंस को कॉल किया और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घायल को रात को ही पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की।
