PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
पाली-ग्राम पंचायत कीरवा में आयोजित हुई जनसुनवाई, जिला कलक्टर मंत्री ने आमजन की समस्याओं को सुन समाधान के लिये दिये निर्देश
पाली, 2 जनवरी। त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई प्रथम गुरूवार को आयोजित की जाती है। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज गुरूवार को ग्राम पंचायत कीरवा पंचायत समिति रानी में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना और निस्तारण के निर्देश दिये। जिला कलक्टर मंत्री ने स्वयं जनसुनवाई में उपस्थित रहे और लोगों के परिवादों पर चर्चा कर मौके समाधान किया।
उन्होंने आज एक-एक करके व्यक्तिगत रूप से लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई आयोजन जयपुर से वीसी के माध्यम से भी जुड़ा और कलेक्टर ने वीसी के दौरान जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की जानकारी दी।
जनसुनवाई में कुल 16 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश जल जीवन मिशन, विद्युत विभाग, राजस्व, रोडवेज, चिकित्सा एवं पंचायतीराज से संबंधित थे। गांव में खेतों में बिजली के ढीले तारों के परिवाद पर जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के एक्सईएन को आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीणों के परिवाद लिखने के लिए हैल्प डेस्क की व्यवस्था की गई।
जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ सानु, विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित, सरपंच घीसी देवी, समाजसेवी मगराज सिरवी, समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।