PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/नगराज वैष्णव
पाली-साईबर फॉड ऑन लाईन धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्व पाली पुलिस की कार्यवाही ऑपरेशन “गुप्त पुलिस थाना खिंवाड़ा, जिला स्पेशियल टीम (DST) व साईबर थाना पाली की संयुक्त कार्यवाही।चार मुलजिमान अल्पेश, चिराग, अजय कार व राहुल को खिंवाड़ा थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तारआरोपियों के कब्जे से 20 मोबाईल फोन, 03 लेपटॉप, 01 लेपटॉप हार्डस्स्कि, एटीएम कार्ड, बैंक पास बुके, सिम कार्ड व अन्य सामान को किया जब्त । मुलजिमान अल्पेश, चिराग, अजय कार व राहुल द्वारा 17 बैंक खातों में ऑनलाईन बेवसाईटों के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का प्रयोग लेकर 9,04,43,328/- रूपये आम जनता के साथ में धोखाधड़ी कर रूपये हड़पन आरोपियों द्वारा बैंक खाते, एवं सिम कार्ड देश के विभिन्न राज्यों से फर्जी तरिके से किराये पर लिये जाकर साईबर फॉड में इस्तेमाल करना पाया गया।
आदर्श सिधू आई.पीएस. जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 18.12.2025 को ऑपरेशन गुप्त विशेष अभियान व पुलिस मुख्यालय के साईबर अपराधियों के विरूद्ध सघन कार्यवाही करने के निर्देशों के तहत साईबर धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चैनसिंह महैचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निकटतम सुपरर्विजन एवं पारस राम चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृत बाली जिला पाली के निर्देशन में थानाधिकारी उगमराज सोनी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना खिवाड़ा जिला पाली के नेतृत्व में एवं उरजाराम उ.नि. प्रभारी डिएसटी टीम मय जाब्ता तथा जिला हाजा की साईबर थाना टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये चार आरोपीगण अल्पेश, चिराग, अजय कार व राहुल मय लेपटॉप, मोबाईल फोन आदि के साथ में दस्तयाब कर प्रकरण सं. 147/2025 धारा धारा 318 (4), 316(2), 61(2) (ए) भारतीय न्याय संहिता-2023 व 66डी आईटी एक्ट 2000 में दर्ज किया गया तथा आरोपीगणों के कब्जे से 20 मोबाईल फोन, तीन लेपटॉप, एक लेपटॉप हार्डस्स्कि, एटीएम कार्ड, बैंक पास बुके, सिम कार्ड व अन्य सामान को जब्त किया गया। प्रकरण में चारों आरोपीगण अल्पेश, चिराग, अजय कार व राहुल को गिरफ्तार कर गहनता से तकनिकी व मनोवैज्ञानिक पुछताछ की जा रही है।
घटना विवरणः-दिनांक 18.12.2025 को जरिये मुखबिर ईत्तला मिली कि गजनीपुरा पुलिस थाना खिंवाडा के पास में अर्जुनसिंह पुत्र मोहनसिंह जाति राजपुत के बेरे पर संदिग्ध लोग किराये पर रह रहे है, जो संदिग्ध है। वगैराह मुखबिर ईत्तलानुसार इत्तला पर पुलिस थाना खिंवाड़ा की टीम, जिला हाजा की डीएसटी टीम एवं जिला हाजा की साईबर टीम संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। जहां पर चार व्यक्ति अर्जुनसिंह के मकान की चौक में कम्प्यूटर लेपटॉप व मोबाईल फोन के साथ बैठे हुये मिले। उक्त चारों व्यक्तियों को नाम पता पूछा तो कमश अपना नाम 01. अल्पेश पुत्र भरत भाई जाति ठाकुर उम्र 20 साल निवासी वालेर पुलिस थाना धानेरा जिला बनासकांठा गुजरात, 02. चिराग कुमार पुत्र प्रवीण सोलंकी जाति ठाकुर उम्र 20 साल निवासी कसारी पुलिस थाना डिसा जिला बनासकांठा गुजरात, 03. अजयकुमार पुत्र रमेश भाई जाति ठाकुर उम्र 19 साल निवासी रमूण पुलिस डिसा जिला बनासकांठा गुजरात व 04. राहुल भाई पुत्र श्री पंजी भाई जाति ठाकुर उम्र 21 साल निवासी वालेर पुलिस थाना धानेरा जिला बनासकांठा गुजरात होना बताया, जिनके पास तीन लेपटॉप मय चार्जर व करीब बीस मोबाईल फोन मिले। उक्त मोबाईल फोन व लेपटॉप के बारे अल्पेश वगैरा को पुछा तो बताया कि हम ऑनलाईन बेवसाईट पर जन्नत भाई के लिये ऑन लाईन पैसे का काम करते है, तथा उसके बदले जन्नत भाई हम चारों को काम के बदले मासिक तनख्वाह देते है, वगैरा बताया। उक्त सख्शान द्वारा ऑन लाईन तीन लेपटॉपों में ऑनलाईन बेवसाईट GREEN.NEONRIKROJLABLEXRABY.BUZZ व WHISPER.BREATHEYIELDI NGTREE.XYZ में दोनों बेवसाईट के पेनल में कुल 17 खातों को एड किया हुआ है, जिसमें दिनांक 16.09.2025 से 15.12.2025 तक कुल 9,04,43,328/- रूपये की राशि क्यू आर कोड के माध्यम से जमा हुई, उक्त खातों में 9,04,43,328/- रूपये का लेन देन होना पाया गया। जिस पर आरोपीगणो के कब्जे से 20 मोबाईल फोन, तीन लेपटॉप, एक लेपटॉप हार्डस्स्कि, एटीएम कार्ड, बैंक पास बुके, सिम कार्ड व अन्य सामान को जब्त किया गया।
गठित टीमः –
1. उगमराज सोनी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली
2. उर्जाराम उ.नि. प्रभारी डीएसटी टीम जिला पाली मय जाब्ता
3. पुखराज स.उ.नि. साईबर थाना पाली।
4. माधुलाल स.उ.नि. पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली
5. राजकुमार प्रोग्रामर साईबर थाना पाली
6. 6.प्रकाशचन्द्र कानि. नं. 811 साईबर थाना पाली
7. प्रकाशचन्द्र हैड कानि. नं. 558 पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली
8.कुन्जबिहारी कानि. नं. 1298 पुलिस थाना खिवाड़ा जिला पाली
9. सत्यप्रकाश कानि. नं. 758 पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली
10. रामकिशन कानि. नं. 1766 पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली
11. जसवन्त कानि. नं. 1399 पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली
12. दीपसिंह कानि. नं. 1157 पुलिस थाना खिवाड़ा जिला पाली
13. नन्दसिंह चा. कानि. 1046 पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली
14. चैनसिंह चा. कानि. नं. 722 साईबर थाना पाली।
अपराधियों के नाम पता
01. अल्पेश पुत्र भरत भाई जाति ठाकुर उम्र 20 साल निवासी वालेर पुलिस थाना धानेरा जिला बनासकांठा गुजरात।
02. चिराग कुमार पुत्र प्रवीण सोलंकी जाति ठाकुर उम्र 20 साल निवासी कसारी पुलिस थाना डिसा जिला बनासकांठा गुजरात, ।
03. अजयकुमार पुत्र रमेश भाई जाति ठाकुर उम्र 19 साल निवासी रमूण पुलिस डिसा जिला बनासकांठा गुजरात ।
04. राहुल भाई पुत्र पंजी भाई जाति ठाकुर उम्र 21 साल निवासी वालेर पुलिस थाना धानेरा जिला बनासकांठा गुजरात ।
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त” एवं ऑपरेशन प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ को तस्करी, परिहवन, खरीद व बेचाण, अवैध बजरी खनन इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाट्स अप्प 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटॠग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।


