PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के खिंवाड़ा थाने में एक महिला ने कुछ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, सोने की चैन लूटने और कपड़े फाड़ने जैसे आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार खिंवाड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दी। जिसमें आरोप लगाया कि उनके ससुर और बागोल निवासी अमरचंद जैन में विवाद चल रहा है। इसको लेकर अमरचंद 21 सितम्बर की दोपहर को उसके घर आया और बकाया रुपयों को लेकर उसे धमकाया जबकि उस समय वह अपने बच्चों के साथ घर में अकेली थी।
रिपोर्ट में आरोप लगाया कि रात करीब 9 बजे कुछ लोग जबरदस्ती उसके घर में घुसे और तोड़-फोड़ की। उसके गले में पहनी सोने की चैन छीन ली और उसकी लज्जा भंग की। आरोपी उसके साथ और कोई गलत हरकत करते, इससे पहले बच्चों के चिल्लाने से मोहल्लेवासी जाग गए और सभी आरोपी भाग गए।
महिला ने रिपोर्ट में अमरचंद जैन, बागोल निवासी कमलसिंह, करणसिंह, मगरतलाव निवासी बलवीरसिंह सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।