
PALI SIROHI ONLINE
पाली से श्री सोनाणा खेतलाजी सिल्वर जुबली पैदल संघ की तैयारियां जोरों पर,पैदल संघ की तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन,संघ के पूरे रास्ते मे अखण्ड ज्योत,रथ के साथ, देवो की आरती व जीवदया के होंगे अनेक कार्यक्रम
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
पाली ।श्रीसोनाणा खेतलाजी भक्त परिवार द्वारा लगातार पच्चीसवे वर्ष के पैदल संघ को सिल्वर जुबली पैदल संघ का नाम देकर इस संघ की व्यवस्था जोरो से की जा रही है ।
भक्त परिवार के प्रवक्ता रितेश छाजेड ने बताया कि खेतलाजी के परम् उपासक एवं भक्तराज सोहनलाल सुजाराम कुमावत के सानिध्य में लगातार पच्चीस वर्षो से प्रत्येक महीने की तेरस को खेतलाजी दर्शनार्थ यात्रा संघ और वर्ष के समापन पर विशाल पैदल संघ ले जाया जाता है, जिसमे छत्तीस कॉम के भक्तजन व सेकड़ो पैदल यात्री हिस्सा लेते है । इस वर्ष सिल्वर जुबली पैदल संघ 7 अप्रैल को ढोल नगाड़ों और खेतलाजी के जयकारों के साथ पाली से रवाना होकर 10 अप्रैल को श्रीसोनाणा खेतलाजी सारंगवास के दर्शन करते हुए मूल स्थान तरिकी भाकर की पहाड़ी गुफा में प्राचीन खेतलाजी स्थान पर पहुंचेगा, जहां पर देवो की पूजा अर्चना के साथ साथ भक्त परिवार का वार्षिक महोत्सव एवं एक शाम श्रीसोनाणा खेतलाजी के नाम भजन संध्या आयोजित की जाएगी।
अध्यक्ष जयंतीलाल मरलेचा ने बताया कि संघ रवानगी की पूर्व संध्या पर 6 अप्रैल रविवार को आशापुरा नगर स्थित कार्यालय पर रथ स्थापना के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा एवं पैदल चलने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कर सामान जमा किया जायेगा । पैदल संघ के पूरे रास्ते मे भक्त परिवार के सदस्यों द्वारा जीवदया के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ।
संघ के प्रचार प्रसार प्रमुख रितेश छाजेड के अनुसार संघ की व्यवस्था सुगम बनाने के लिए मार्ग निर्देशन व्यवस्था में जयंतीलाल मरलेचा,लादुराम बोरावड़,भंवरलाल शर्मा,बलवंत मंडोरा,रमेश मालवीय को, भोजन व्यवस्था में राणमल रोटाँगन, मोहनलाल मालवीया, खेमराज त्रिवेदी,अमृत शर्मा, रूपाराम कुमावत को, जल व्यवस्था में पुरुषोत्तम शर्मा, अर्जुनसिंह,पृथ्वीसिंह को रथ श्रंगार व पूजा व्यवस्था में सुरेंद्रसिंह चौहान,हुकमीचंद कुमावत,संजय शर्मा,राजूसिंह चौहान,शिवलाल माली, शेखरसिंह,दीपक कुमावत को मंच व प्रचार प्रसार व्यवस्था में रितेश छाजेड,जयंतीलाल मरलेचा को वाहन व्यवस्था में लक्ष्मणसिंह नाहर,मोहनलाल भाटी को गैर दल व्यवस्था में नरसिंह बोइसा,जगदीश भाटी,गणेशराम गूँगामण सहित अनेक सदस्यों को दायित्व देकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है । भक्त परिवार की आवश्यक मीटिंग में भक्तराज सोहनलाल कुमावत द्वारा ज्यादा से ज्यादा भक्तो को पैदल संघ में चलने का आह्वान किया गया ।
फोटो संलग्न