
PALI SIROHI ONLINE
पाली।रोहट थाना क्षेत्र ढाबर गांव में खेत की तारबंदी के दौरान शनिवार दिन में गर्मी में 27 साल के पप्पूराम पुत्र मिश्रीलाल सरगरा की तबीयत बिगड़ने से मौके पर ही मौत हो गई। साथी मजदूर शव रोहट के अस्पताल ले गए। मृतक पाली के पास मंडिया निवासी था, जो पांच मजदूरों के साथ शनिवार को ढाबर गांव में तारबंदी करने गया था। दोपहर बाद गर्मी में पप्पूराम की तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत हो गिर गया था


