PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के नाना बीजेपी मंडल द्वारा अन्नपूर्णा माताजी मंदिर खारडा मे SIR को लेकर के विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत एवं बीजेपी पाली जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी के निर्देशानुसार बाली विधानसभा प्रभारी संजय बोहरा एवं नाना मंडल संयोजक कन्या देवी गरासिया के सानिध्य में भाजपा नाना मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा एवं नाना मंडल के बीजेपी सरपँच सरपंच प्रसासक एवं सरपंच प्रतिनिधि तथा नाना मंडल के विभिन्न भाजपा पदाधिकारी BLA -2 एवं समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अहम बैठक संपन्न हुई ।
जिसमें विधानसभा प्रभारी संजय बोहरा एवं मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ताओं को सजग रहकर हर घर तक पहुंच कर BLO के साथ में मिलकर के इस SIR के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से करवाना है ताकि कोई भी मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़ने से छूटे नहीं।

