PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में 45 साल का अधेड़ लोगों के मना करने के बाद भी नदी के बहते पानी में नहाने उतरा था। जो कुछ देर तक तो तैरते हुए नजर आया। उसके बाद गायब हो गया। जिसकी तलाश में आज सोमवार चौथे दिन भी SDRF, सिविल फिडेंस की टीम रेस्क्यू में जुटी है लेकिन फिलहाल अधेड़ का कोई सुराग नहीं लगा।
बता दे कि पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के बिठोड़ा कलां गांव के निकट से गुजरने वाली सुकड़ी नदी में शुक्रवार शाम को बिठोड़ा कला निवासी 45 साल का इब्राहिम खान पुत्र महरू खान नदी में तैरने के लिए उतरा। लोगों ने रोका फिर भी वह गहरे पानी में चला गया। जो बाद में नजर आना बंद हो गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची थी लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका। शनिवार सुबह रेस्क्यू शुरू किया गया था जो आज सोमवार को भी जारी है। टीमें अधेड़ की तलाश में जुटी है लेकिन उसका अभी भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा।