PALI SIROHI ONLINE
पाली-शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत दो स्थानों पर हुई कार्यवाही, मावे व खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए तथा सड़ी सब्जियां नष्ट करवाई
पाली,16 अक्टूबर 2024/
राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में चल रहे शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत बुधवार को भी चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने पाली शहर में दो स्थानों पर कारवाई को अंजाम दिया। इसमें से एक स्थान पर निजी बसों से बीकानेर से पाली आए 15 डिब्बों में भरे मावे का मिलावट के संदेह पर सैंपल लिया गया तथा दूसरी जगह सुमेरपुर रोड पर संचालित हो रहे माॅल में खाद्य सामग्री पर कार्यवाही कर वहां से खाद्य सामग्री के नमूने जांच हेतु लिए गए तथा इसी माॅल से सड़ी हुई सब्जी को भी नष्ट करवाई गई। यह कार्यवाही सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल के नेतृत्व में की गई।
सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि त्यौहारी सीजन में आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री सुलभ हो। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से दीपावली त्यौहार की सीजन में चिकित्सा विभाग की ओर से जिले सहित प्रदेश भर में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सजग एवं सतर्क है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने बुधवार को भी खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्यवाही की गई। बुधवार सवेरे सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद कुमार, भूराराम, नारायणसिंह ने निजी बसों में बीकानेर से पाली पहुंचे 15 डिब्बों में भरे मावे के सेंपल लिए गए। यह सभी सेंपल मिलावट के संदेह पर लिए गए। यह मावा पाली शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित राजपुरोहित मावा भंडार व महावीर मावा भंडार तथा सुपर मार्केट स्थित बीकानेर मावा भंडार के यहां सप्लाई होना था।
इसी टीम ने बाद में पाली शहर के सुमेरपुर रोड पर संचालित हो रहे रिलायंस स्मार्ट माॅल में पहुंच कर खाद्य सामग्री का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में बादाम, सोन पापड़ी, बेसन, मेंदा का सेंपल लेकर जांच हेतु नमूने प्रयोगशाला में भिजवाए गए। इसी टीम ने इसी माॅल में बिक रही 25 किलोग्राम सड़ी हुई सब्जी को हाथों हाथ नष्ट करवाई गई। सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल के नेतृत्व में की गई इन कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद कुमार, भूराराम, नारायणसिंह, लक्ष्मणदान, ओमप्रकाश, प्रेमप्रकाश व नारायणलाल का सहयोग रहा। सीएमएचओ डाॅ.मारवाल ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।