PALI SIROHI ONLINE
पाली-एरिया डोमिनेशन के तहत पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही एरिया डोमिनेशन के तहत अपराधियों में मचा हड़कंप। जिले मे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 84 टीमों द्वारा 373 स्थानों पर एक साथ दी गई दबिश दी जाकर कुल 139 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार लोकल एवं स्पेशल एक्ट में 04 प्रकरण दर्ज करते हुये 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया आदर्श सिधु जिला पुलिस अधीक्षक, पाली ने बताया कि राजेश मीणा, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार, जिले में अपराधों क रोकथाम हेतु भिन्न-भिन्न प्रकरणों में फरार अपराधी / मफरुर / स्थायी वारंटीयों की दस्तयाबी एवं हार्डकोर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिनांक 16.12.2025 को अलसुबह चिन्हित स्थानों पर एक साथ धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाकर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करवायी गयी। सेक्टर पाली के प्रभारी विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली जिनके सहायतार्थ मदनसिंह उप पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी, पाली शहर, अमरचंद रतनु वृताधिकारी, पाली ग्रामीण, रतनाराम देवासी वृताधिकारी सोजतसिटी एंव इन वृत के समस्त थानाधिकारीगण व सेक्टर बाली मे चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली जिनके सहायतार्थ पारस चौधरी वृताधिकारी बाली, जितेन्द्र सिंह राठौड़ वृताधिकारी सुमेरपुर एंव इन वृत के समस्त थानाधिकारीगण के द्वारा एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही की जाकर समस्त थानाधिकारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चिन्हित स्थानों की चैकिंग व भिन्न-भिन्न प्रकरणों में फरार अपराधी / मफरुर / स्थायी वारंटीयों, ईनामी अपराधियों, हार्डकोर एवं हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध कार्यवाही व ज्यादा से ज्यादा धरपकड़ करने एवं लोकल एंव स्पेशल एक्ट में कार्यवाही करने बाबत समस्त अधिकारियों को व्यक्तिशः ब्रीफ किया जाकर अलग-अलग टीमें बनाकर ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया।
दिनांक 16.12.2025 एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही :- जिला पाली में एरिया डोमिनेशन के तहत कुल 84 टीमों का गठन किया जाकर 334 अधिकारियों /कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई। अलग-अलग टीमों द्वारा 373 स्थानों पर एक साथ में दबीश दी गई जिसमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधि, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित कुल 09 अपराधी एवं स्थाई वारण्टी, गिरफ्तारी वारण्टी, 335 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 में 80 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में 11 वांछीत अपराधी, 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 में 39 अपराधी कुल 139 मुल्जिमानों को एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया तथा 06 हार्डकोर एवं 96 हिस्ट्रीशीटर को चेक कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
लोकल एंव स्पेशल एक्ट के तहत दिनांक 16.12.2025 की कार्यवाही :- जिला पाली में एरिया डोमिनेशन के साथ लोकल एंव स्पेशल एक्ट के तहत भी कार्यवाही करते हुए 04 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमे 02 आबकारी अधि० में, 02 एवं 02 अन्य अधिनियम में कार्यवाही कर 84 देशी शराब के पव्वे जब्त कर कुल 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
आमजन से अपील- आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन ‘गुप्त व प्रहार’ को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों व वाछित अपराधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये वाट्सअप 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी





