PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के बांडी नदी में बुधवार शाम को एक पानी में एक बॉडी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को बाहर निकलवा बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।
कोतवाल किशोरसिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर बी निवासी 72 साल के कानाराम पुत्र भीमाराम भाट के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वृद्ध 25 दिसम्बर की शाम को घर से बिना बताए निकल गया था। उनकी मानसिक हालत कुछ खराब थी। इसको लेकर 27 दिसम्बर को औद्योगिक थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संभवत पैर फिसलने से वृद्ध नदी में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी देरावरसिंह सोढ़ा भी पहुंचे।