
PALI SIROHI ONLINE
पाली-नकबजनी की वारदात का 24 घण्टे में खुलासा नकबजन को गिरफतार कर माल मशरूका बरामद किया।जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 11/12.06.2025 की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा गांव रेपडावास में स्थित पुखाराम कुमावत के रहवासी मकान के पीछे की दिवार तोडकर घर में प्रवेश कर लोहे के बक्से में से करीब 05 किलो चांदी के जेवरात व करीब 09 तोला सोने के जेवरात व करीब 01 लाख रूप्ये चोरी कर ले गये। जिस पर प्रकरण संख्या 83 दिनांक 12.06.2025 पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, जेठुसिंह करणोत आरपीएस वृताधिकारी वृत सोजत के सुपरविजन में सुरजीतसिंह सउनि थानाप्रभारी शिवपुरा मय जाप्ता द्वारा तकनीकी उपकरणों की सहायता व मुखबीर से सूचना प्राप्त कर उक्त घटना कारित करने वाले मुलजिम कालुराम कुमावत निवासी रेपडावास को दिनांक 13.06.2025 यक्त 02.45 एएम पर गिरफतार कर उसके कब्जे से उक्त माल मशरूका बरामद की गई।
पुलिस थाना शिवपुरा की टीमः-
- सुरजीतसिंह सउनि थानाप्रभारी पुलिस थाना शिवपुरा
- किशनलाल मुआ 415 पुलिस थाना शिवपुरा
03.श्रवणसिंह कानि 1194 पुलिस थाना शिवपुरा - सुभाष कानि 294 पुलिस थाना शिवपुरा
- बाबुराम कानि 1797 पुलिस थाना शिवपुरा
- सुनिल डिडेल कानि 1593 पुलिस थाना शिवपुरा
गिरफ्तारसुदा अभियुक्त :-
- कालुराम पुत्र राणाराम जाति कुमावत उम्र 35 साल निवासी रेपडावास पुलिस थाना शिवपुरा


