PALI SIROHI ONLINE
पाली-कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटियां वितरित।
राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पाली में राजस्थान सरकार की कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में छात्राओं को सत्र 2023-24 के तहत स्कूटियां वितरित की गई।
बांगड महाविद्यालय के प्राचार्य एम एस राजपुरोहित ने बताया कि स्कूटी वितरण के गुरूवार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, विशिष्ठ अतिथि पूर्व सभापति नगर परिषद महेंद्र बोहरा, इस दौरान पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख एवं पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के द्वितीय चरण में उच्च शिक्षा अनुसूचित जाति जनजाति, घुमंतू, ईडब्ल्यूएस, अल्पसंख्यक तथा विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को स्कूटीया वितरित की गई। इस प्रकार जिले में स्वीकृत 274 स्कूटीयों में से अब तक 188 स्कूटीया वितरित की गई। उन्होंने बताया कि शेष रही स्कूटीयों को राज्य सरकार की अनुमति से अगले चरण में वितरित की जाएगी। प्राचार्य महेंद्र सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में स्कूटी कमेटी के सदस्य डॉक्टर रश्मि पाठक, डॉक्टर अपूर्व माथुर डॉ विनिता अरोडा, डॉक्टर श्यामलाल तोषावरा, अमराराम, श्रवण सिंह, महेश वैष्णव, मोती दास तथा वरिष्ठ संकाय सदस्य एवं सहायक कर्मचारी समाज सेवी रमेश परिहार और विशिष्ठ लोक अभियोजक रेवत सिंह राजपुरोहित एवं स्कूटी प्राप्तकर्ता छात्राएं एवं अभिभावक गण आदि मौजूद रहे।
वीडियो