PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में दो कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मकान में रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के निर्देश दिए ताकि वे किसी हादसे का शिकार न हों।
घटना पाली शहर के रामेदव रोड गांधी नगर में गुरुवार को हुई। यहां रहने वाले दलपतसिंह पुत्र रामसिंह और राजूसिंह पुत्र कालूसिंह के मकान की छत अचानक टूट गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कमरे में कोई नहीं था। ऐसे में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल मौके पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने मौके पर पटवारी को बुलाया और आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने दोनों परिवारों को मकान खाली करने के निर्देश दिए। ताकि किसी तरह के हादसे का शिकार न हो। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर क्षेत्रवासी भी एकत्रित हो गए।