PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में एक ज्वेलर शॉप का ताला तोड़ चोर सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित ज्वेलर ने थाने में रिपोट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाल किशोरसिंह ने बताया कि पाली के रामदेव रोड निवासी मुकेश कुमार पुत्र सोहनराज सोनी ने 22 अगस्त को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि घोसीवाड़ा क्षेत्र में उसकी सोने-चांदी के शॉप है। 22 अगसत की सुबह उसके पिता सोहनराज शॉप खोलने गए तो एक ताला टूटा मिला। दूसरा क्लिप में अटका मिला। दुकान खोलकर देखा तो अंदर सामान बिखरा हुआ मिला और जांच की तो सामने आया कि चोर 7 किलो चांदी के और 28 ग्राम सोने के गहने चोरी कर ले गए। रिपोर्ट में बताया कि चोर चांदी की अगुंठिया, बिच्छुियां, सोने की नाक की फिणिया, 12 जोड़ी चांदी की पाइजेब, चांदी के कंदौरे आदि चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।