PALI SIROHI ONLINE
पाली-मंगलवार दोपहर को पाली शहर में उस समय अनोखा नजारा देखने को मिला, जब पुलिस ने 32 वर्षीय जितेन्द्र मेघवाल की हत्या के आरोपियों का जुलूस निकाला। पुलिस ने आरोपियों को अम्बेडकर सर्किल से कोर्ट तक पैदल ले जाकर पेश किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होकर यह दृश्य देखते रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आना जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई भी अपराध कर शहर की शांति व्यवस्था भंग करने की हिम्मत न करे। पूरे रास्ते आरोपी लगड़ाते हुए चले, एक महिला ने उन्हें थप्पड़ मारने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
बता दे कि 24 अक्टूबर को पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में जितेन्द्र मेघवाल पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल जितेन्द्र को 25 अक्टूबर को जोधपुर रेफर किया गया, जहां 26 अक्टूबर की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
