
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट आईपीएस ने बताया की कि श्रीमान महानिरीक्षक महोदय जोधपुर रेंज जोधपुर विकास कुमार आईपीएस द्वारा चलाये जा रहे जुआरियो के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसकी पालना में आज दिनांक 23.05.2025 को विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पाली के मार्ग निर्देशन में व आईपीएस श्रीमति उषा यादव सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली शहर व जसवन्तसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र के निकटतम सुपरविजन में कार्यवाही करते हुये खास मुखबीर की ईतला पर पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र के हल्का क्षेत्र में गणेश मंदिर के पास शिवाजी नगर पाली मे सार्वजनिक स्थान पर 01 अरोपी को गुब्बा खाईवाली कर जुआ खेल रहे को जुआ सामग्री मय राशी 9760/- रूपये के गिरफ्तार किया गया ।
गठित टीम :-
1 जेवूदान सउनि पुलिस थाना औद्यागिक क्षेत्र पाली
2शिव कुमार कानि० 268 पुलिस थाना औद्यागिक क्षेत्र पाली
3दिनेश कुमार कानि० ड्रॉ० 1128 पुलिस थाना औद्यागिक क्षेत्र पाली
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरण :-
01. अजय पुत्र मदनलाल उम्र 28 साल निवासी 19 महाराणा प्रताप नगर पाली पुलिस थाना औ० क्षै० पाली जिला पाली राज०


