PALI SIROHI ONLINE
पाली/जिला पुलिस अधीक्षक पाली, आदर्श सिधु IPS ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज जोधपुर द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान व जिला स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत जेठूसिहं करनोत आरपीएस उप पुलिस अधीक्षक सोजतसिटी के सुपरविजन मे प्रहलादसिहं उपनिरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर के नेतृत्व में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 02 साल से फरार (299 सीआरपीसी) मे 5000/- रूपये के इनामी अपराधी जीवनलाल उर्फ जीवनराम उम्र 30 साल निवासी डोरीया पीएस निम्बाहेडा सदर जिला चितोडगढ को दस्तयाब किया जाकर उक्त प्रकरण सं. 67/2023 धारा 8/18,25,29 एनडीपीएस एक्ट पीएस बगडीनगर मे बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण प्रकरण सं. 67/2023 धारा 8/18.25.29 एनडीपीएस एक्ट पीएस बगडीनगर में 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम दुध का सप्लायर व प्रकरण सं. 68/2023 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट पीएस बगडीनगर मे 500 ग्राम अवैध अफीम दुध का सप्लायर होने से मुल्जिम लम्बे समय से फरार था जिला पुलिस द्वारा उक्त मुल्जिम पर 5000 रूपये के ईनाम की घोषणा भी की गई थी।
गठित टीम :-
1.प्रहलादसिंह उनिपु, थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर
2.नाथराम कानि 1324 पुलिस थाना बगडीनगर
3.विरेन्द्रसिहं कानि 455 पुलिस थाना बगडीनगर
4-सुखराम कानि. 1793 पुलिस थाना बगडीनगर
5.प्रकाष कानि. 222 पुलिस थाना बगडीनगर
6 मुनेष कुमार कानि. 1509 पुलिस थाना बगडीनगर
7. राजेन्द्रसिहं ड्राईवर कानि. 1115 पुलिस थाना बगडीनगर
गिरफ्तार मुलजिम – जीवनलाल उर्फ जीवनराम उम्र 30 साल निवासी डोरीया पीएस निम्बाहेडा सदर जिला चितोडगढ।
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त व प्रहार” के सफल कियान्चयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शरान, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवह, अवैध हथियार, हयाला, जुआ, सटटा, ऑनलाईन बैटिंग, बिना नम्बरी/संदिग्ध वाहन, सोशल मिडिया पर हथियार सहित डरानेच चमकाने की पोस्ट, पील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले/रोमियो इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाटसअप नम्बर 9251255006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।

