PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली आदर्श सिधू आईपीएस० ने बताया कि दिनांक 24.10.2025 को दिन में पाली शहर के पुलिस थाना औ० क्षै० पाली के अम्बेडकर नगर पाली में हुई चाकुबाजी कि घटना जिसमें एक व्यक्ति जितेन्द्र के पेट में चाकु लगने से घायल हुआ था घटना कि गम्भीरता को देखते हुये विपिन शर्मा आरपीएस० अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व राजेन्दसिंह आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त पाली शहर पाली को निर्देशित कर अविलम्ब मौके पर भेजा तथा सुमेरदान चारण निपु० थानाधिकारी पुलिस थाना औ० क्षै० पाली, नन्दकिशोर उनिषु प्रभारी एमओबी मय टीम व व गौतम आचार्य मुख्य आरक्षक 531 साईबर सैल प्रभारी के नेतृत्व में अलग अलग विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 26.10.25 को उपरोक्त घटना में घायल मजरुब जितेन्द्र कि राज० मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर मे दौरानें ईलाज मृत्यू हो जाने पर मन् पुलिस अधीक्षक पाली द्वारा पुलिस थाना औ.क्षेत्र पंहुँच पुनः गठीत टीमो की विशेष मिटींग ली जाकर निर्देशित किया गया एवम् संदिग्धान से अधिकारियों के साथ पुछताछ की गई।
अलग गठित टीमो द्वारा विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के निकटतम सुपरविजन में घटना के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, पूर्व के चालान शुदा मुलजिमानों व आरोपियान के रिश्तेदारों को तथा आरोपियान के दोस्तो को तलब कर मनोविज्ञानिक तरीके से पुछताछ कि गई, मामूरा मुखबीरान् से सम्पर्क कर आसूचनाएं प्राप्त कि गई, व अलग तकनीकी तरीको कि सहायता से कडी मेहनत व प्रयास कर उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाल बरजंग बाद घटना के फरार हो गया था। विशेष टीम द्वारा बजरंग पुत्र किशनलाल उम्र 19 वर्ष निवासी 1188 भलेलाव रोड़ सोसायटी नगर पाली पाली पुलिस थाना औ० क्षै० पाली जिला पाली को जोधपुर से दस्तयाब किया गया। मुल्जिम से दौरानें पुछताछ जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण संख्या 251 दिनांक 24.10.25 धारा 103(1), 115(2), 126 (2) बीएनएस में गिरफतार किया गया। आरोपी से घटना के कारणों, अन्य शरीक मुल्जिानों व प्रयुक्त वाहनों की बरामदगी हेतु विशेष टीम द्वारा गहनता से तकनिकी व मनोवैज्ञानिक तरिके से विस्तृत पुछताछ व अनुसंधान किया जा रहा हैं।
गठित टीम-
01 सुमेरदान चारण निपु० थानाधिकारी पुलिस थाना औ० है० पाली
02 सम्पतराज सउनि० पुलिस थाना औ० क्षै० पाली
03. श्रवण राम कानि० 573 पुलिस थाना औ० क्षै० पाली
गिरफतार मुलजिमान नाम पते
01. बजरंग पुत्र किशनलाल उम्र 19 वर्ष जाति खटिक निवासी 1188 भलेलाव रोड़ सोसायटी नगर पाली पाली पुलिस थाना औ० बै० पाली जिला पाली राज०
> आमजन से अपील आप से अनुरोध हैं कि ऑपरेशन “गुप्त एवम् प्रहार” को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवहन, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सट्टा ऑनलाईन बेटिंग, बिना नंबरी/ संदिग्ध वाहन सोशल मिडिया पर हथियार सहित, डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व सर्दिग्ध व्यक्ति, मनचले /रोमियों इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गयें व्हाट्स अप्प
925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग

