PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा /पिन्टू अग्रवाल
पाली जिले की सभी पंचायत समितियों के वार्डों का अंतिम प्रकाशन जारी
पाली, 17 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अधिसूचना के तहत वार्डाे के गठन क्रम में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान पंचायती राज एवं राजस्थान पंचायती राज निर्वाचन नियम के तहत पंचायत समिति के वार्डों का पुनर्गठन, पुनर्सीमाकन व पुनर्निर्धारण एवं प्रकाशन के तहत जिला कलक्टर एलएन मंत्री प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायत समिति रोहट, पाली, सुमेरपुर, बाली, रानी, देसूरी, मारवाड़ जंक्शन, बगडी, सोजत के वार्डों का अंतिम प्रकाशन जारी किया।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि रोहट पंचायत समिति के वार्डों का अंतिम प्रकाशन केतहत सोनईलाखा का पुनर्गठन, खांडी यथावत, धोलेरिया शासन यथावत, गढ़वाडा पुनर्गठन, मांडावास यथावत, चेण्डा पुनर्गठन, दिवांदी यथावत, गेलावास यथावत, चेण्डा पुनर्गठन, पाती नवसृजित, कुलथाणा पुनर्गठन, देवाण नवसृजित, वायद पुनर्गठन, राणा यथावत, जैतपुर नवसृजित, बींजा नवसृजित, खुंडावास यथावत, बिट्टू यथावत, धर्मतारी नवसृजित, चोटिला पुनर्गठन, खारडा पुनर्गठन, निम्बली उर्रा यथावत, ढाबर यथावत, मुकनपुरा नवसृजित, भकरीवाला पुनर्गठन, इन्द्रोको की ढाणी नवसृजित, झीतड़ा पुनर्गठन, सांवलता कलां यथावत, रामपुरा नवसृजित, कलाली पुनर्गठन, बिट्ठू यथावत, मुकनपुरा नवसृजित, रोहट पुनर्गठन, निम्बली पटेलान नवसृजित, सिणगारी यथावत रहेगी।
इसी प्रकार रानी स्टेशन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत माण्डल में माण्डल, बलराई में बालराई, नवागुडा, खुनी का गुडा, चांचौडी, किरवा में किरवा, कल्याणपुरा, गुडा दुर्गादास, चांगवा, नादाना भाटान में खरोकडा व नादाना भाटान, इटन्दरा चारणान में ईटन्दरा चारणान, पादरली सिन्धलान, पुनाडिया, भगवानपुरा, रानी कलां में रानी गांव व दुदवड, बिलोवा में बिजोवा, भगवानपुरा स्टेशन, वरकाणा में वरकाणा व विंगरला, सालरिया में सालरिया, आकडावास, गुडामेहराम, अंजनेश्वर, जवाली में जवाली, नादाणा भाटान में नादाणा जोधान, गुडा गंगान्, इटन्दरा मेडतियान में इटन्दरा मेडतियान, डूठारिया, भादरआउ में भादरलाउ, ओडवारियान, सोमेसर, किशनपुरा में किशनपुरा, राबडियां, ढारिया में ढारिया, खारडा, देवली पाबुजी में देवली पाबुजी व गुडा भीमसिंह, सांवलता में सांवलता, बोलागुडा, गुडा मेघसिंह, रूंगडी, नीपल में नीपल, गुडाकेसरसिंह, गांवाडा, केशरगढ़, जीवंदकलां में जीवंदकलां, गुडारूपसिंह, बोरडी, जीवंदखुर्द, केरली में केरली, गुडारामजी, टोकरला, गजनीपुरा में गजनीपुरा, गुडा ठाकुरजी, बर्री, गुडा माताजी, पिलोवनी में पिलोवनी व घेनडी, सिवास में सिवास, खिंवाडा में खिंवाडा, वरणदार में वरणदार, रायपुरियां, गुडादौलजी, इन्दरवाडा में इन्दरवाडा, सेपटावा, एलानी, गुडा जेतसिंह, बुसी में बुसी, पादरली तुर्कान, हिरणखुर्री, सेदरियां, निम्बाडा में निम्बाडा व प्रतापगढ़, खौड में खौड ग्राम को रखा गया है।
पाली पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रूपावास में रूपावास, चवरडा, राउनगर, मुलियावास, भांवरी में भावरी, दयालपुरा में दयालपुरा व मादडी, डरी में डरी व गोदावास, साकदडा में साकदडा, सुन्देलाव, भावनगर, साली, पैणावा, मणिहारी में मणिहारी, पादरला, गुडा प्रतापसिंह, कुरना में कुरना, आशापुरा गौरी भाकरी, गिरवर, बाला, कानलाव, गुडा एंदला में गुडा एंदला, रामपुरा की ढाणी, जूनी एन्दला, एन्दलावास, डिंगाई में डिंगाई, गुडा सोनिगरा, जैतपुरा, सोडावास में गुडा बिच्छु, ठाकूरला, गुन्दोज में गुन्दोज, तोगावास, हाथलाई, सोडावास में सोडावास व सापूनी, टेवाली में टेवाली कला व टेवाली खुर्द, सोनाईमांझी में सोनाईमांझी, गुडानारखां, बुधवाडा, आईचियां, बडेरवास में बडेरवास, गुडा गिरधारी, शिवपुरा, केनपुरा, रामपुरा, खैरवा में खैरवा, लाम्बिया में साकडावास, लाम्बिया, खातीखेडा, रावलवास, बाणियावास में आकडावास पुरोहितान, बाणियावास, आकडावास कलां, निम्बला खेडा, पड़ासला खुर्द पड़ासला कलां, बोमादडा में बोमादडा, सदावास, बालेलाव, आकेली, उतवण, भांगेसर में भांगेसर, भालेलाव, निम्बाडा, सांपा में सांपा, भांबोलाई, सोवनिया, खेतावास, इन्द्रानगर, हेमावास में हेमावास, रामासिया, जोड कान्दरा, जोड जूनामठ, डेण्डा में डेण्डा, गुरडाई में गुरडाई व कांनदरा, गिरादडा में गिरादडा खालसा, गिरादडा जागीर, गुलाबपुरा, भाटों की ढाणी, बल्दों की ढाणी, जवडिया, रूपावास में केरला गांव को सम्मिलित किया गया।
सुमेरपुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत चाणौद में चाणौद, मुकनगढ, अनोपपुरा में अनोपपुरा व बिठुडा, बडगावडा में बडगावडा व पाचुंदा, पावा में पावा, गोगरा में गोगरा, नयाखेडा, राजपुरा व हिंगोला, बलाना में बलाना, गुडिया, बलूपुरा में बिठिया, बलुपुरा, नया बलुपुरा व जाणा, बांकली में बांकली, नोवी में नोवी, रूपनगर, भारून्दा में भारून्दा, कोरटा में कोरटा, खेडानारवी, वागार, सलोदरिया में सलोदरिया, फतापुरा, कानुपरा, पालीडी जोड में पालीडीजोड व बापू नगर, बामनेरा में, बामनेरा, पोयणा, धनापुरा, पोमावा में पोमावा, मोरडू, पुराडा में पूराडा, गुलथनी में गलथनी, रामपुनगर, सोनपुरा, अणगौर, जवाईबांध में जवाई बांध, बलवना, कोलीवाडा में कोलीवाडा, जाखोडा में जाखोडा, नेतरा में नेतरा व पराखिया, सिन्दरू में सिन्दरू व खिंदारा गांव, साण्डेराव में साण्डेराव, देवतरा में देवतरा, वेनपुरा, आकदडा, बिरामी में बिरामी व बिरामी की ढाणी, ढोला में ढोला शासन, ढोला जागीर, केनपुरा, लापोद में लापोद, पिचावा, बसंत में बसंत, बाबागांव में बाबागाव, दोलपुरा, कोसेलाव में कोसेलाव, खिंवादी, नेतरा में रोजडा, दुजाना में दुजाना, खिमाडा में खिमाडा व बांगडी, धणा में धणा, बडली व खांगडी गांवों को रखा गया है।
बाली पंचायत समिति में ग्राम पंचायत खीमेल में खीमेल, फालना गांव में फालना गांव, धणी में धणी, सेला में सेला, चामुण्डेरी मेडतियान, कांगडी, करलाई, बेडल में बेडल, जादरी, बिरोलिया, पैरवा में पैरवा, सोकडा, भागली, बिसलपुर में बिसलपुर, मीणों की ढाणी, सेणा में सेणा, जींवदा भाटून्द में भाटून्द, नया सेणा, बरावल में बरावल, रधुनाथपुरा, मोरी बेडा स्टेशन, मोरी, दूदनी में दूदनी, कोठार में कोठार, गवाला ढाणी, पावटिया वाला, कुमटिया में कुमटिया व सेंदला, भन्दर में भन्दर व विरमपुरा, कोठार में वेलार, लुन्दाडा में लुन्दाडा, मालनू में मालनू, हीरोला, लालपुरा में लालपुरा, चिमनपुरा, मालदर, चामुण्डेरी राणावतान में चामुण्डेरी राणावतान, नाना में नाना, कालागडा, मालनू में सोनगीरी ढाणी, आमलिया में आमलिया, लक्ष्मणपुरा जोड, पारी डांग, रामपुरा में रामपुरा, खारडा, कागदडा व रेलिया, ठण्डी बेरी में ठण्डी बेरी, बोथाना, शिशवाडा ढाणी, अणुआ, भारला में भारला, गुन्दासरी, उपला भारला, निचला भारला, सेरावा, गोरधनपुरा में गोरधनपुरा, रमतानाडी, नाडिया में नाडिया, उबरी पाणी, उरणा में उरणा, पाटरीया की ढाणी में पाटरीया की ढाणी, चिंगटा भाटा, भीमाणा में भीमाणा, उपला भीमाणा में उपला भीमाणा, तणी, खेडाढाणी, कोलीबोर कुण्डाल, दाता ढाणी, कोयलवाव में कोयलवाव, बापा की नाल, कुरण में कुरण, कोलिवाडा, भागला खुणा में भागला खुणा, कूरणा खादरा, कोलवाडा में कोलवाडा, कूरका, खेतरली में खेतरली, खेतरली खंडा, काकराडी में काकराडी व अरडवा, सांभरवाडा में सांभरवाडा, गोरिया में गोरिया, कोरवा, निचला गोरिया, निचला गोरिया, कुण्डाल में कुण्डाल व टाकरिया ढाणी, जूना खेडा में जूना खेडा, रानवाडा, रेला, पातेला, बरडी में बरडी, दानवरली, बेडा मंें बेडा, जूना बेडा में पनेतरा, बींजापुर में बींजापुर, सेवाडी में सेवाडी व शक्तिनगर, पादरला में पादरला, खिंदावा, गुडादेवीसिंह, गुडागुमानसिंह, पीपला में पीपला, डींगा पीपला, मिरगेश्वर में मिरगेश्वर, पातावा, करनवा, बारवा में बारवा, लुणावा में लुणावा, सादडा में सादडा, गुडा कल्याणसिंह, लाटाडा में लाटाडा, शिवतलाव में शिवतलाव, बिलिया, मालारी, मुण्डारा में मुण्डारा, कोट बालियान में कोट बालियान, केरापुरा, सादलवा, लालराई में लालराई, डूंगली, बोया में बोया, कोटडा, सेसली में सेसली व पुनाडिया, दांतीवाडा में दांतीवाडा, पांचलवाडा, भीटवाडा में भीटवाडा, टीपरी, गुडालास में गुडालास, रमणिया, बमणिया, मोखमपुरा में मोखमपुरा, सरखेजडी, माताजी का बाडा में माताजी का बाडा, धाणदा व फतापुरा गांवों में शामिल किया गया है।
देसूरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नाडोल में नाडोल, कोटडी में नवा गुडा, करणवा, गुडा पृथ्वीराज, कोटडी, दादाई में वाडका, दादाई, ढालोप में विरमपुरा माताजी, पदमपुरा, ढालोप, बडौद में सरथूर, बडौद, उन्दरथल, सिन्दरली में सिन्दरली, गुडा मांगलीया में गुडा पाटियान, गुडा मांगलीया, वारा सोलंकियान, ढालोप में गिराली, सिंदरली में मोरखा, मादा में मादा, माण्डीगढ में राजपुरा, जूणा में जूणा, गुडा जाटान में गुडा जाटान, गुडा सुथारान, जोबा, माण्डीगढ में माण्डीगढ, अलीसपुरा, गुडा मांगलीयां में मुठाणा, दूदापुरा में दूदापुरा, कांणा, शिवमपुरा, छोडा, घाणेराव में लक्ष्मण नगर, गुडा भोपसिंह, घाणेराव, देसूरी में देसूरी, चौधरामाता नगर, सेली माता नगर, आना में आना, विरमपुरा रेबारियान में विरमपुरा रेबारियान, सारंगवास, सोनाणा, शोभावास, नारलाई में नारलाई, माडपुर में अणेवा, गुडा खोबा, तिखी, माडपुर, सुमेर में गुडा आसकरण, लाम्पी व सुमेर, गांथी में गांथी, बागोल में बागोल, चकवरदीया, कांकलावास, गुडा देवडा मेडतियान, मगरतलाव में भाणका, गुडा जैतावतान, मगरतलाव, नया गंाव में मेवी कलां, खारची, गुडा कलां, कोलर, नया गांव, कोट सोलंकियान में कोट सोलंकियान, गुडा देवडान सोलंकियान, गुडा किटिया, साम्भरिया, सांसरी में सांसरी, आशापुरा, गुडा दुर्जन, गुडा गोपीनाथ, पनोता में मेवी खुर्द, पनोता, केसूली में केसूली, अटाअभ्या, चक सुजापुरा, ढेलडी, गुडाा अखेराज, रामपुरा, डायलाना कलां में डायलाना कलां व डायलाना खुर्द गांवों को सम्मिलित किया गया।
मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत जाडन में जाडन जागीर, जाडन खालसा, तालका, खारडी में खारडी, सिनला में सिनला, अखावास, लोलावास, चवाडिया में चवाडिया, बिठौडा खुर्द, जोगडावास, बिठौडा कलां में बिठोडा कलां, भगवानपुरा, हिंगोला खुर्द में हिंगोला खुर्द, हिंगोला कलां, गोदावास, सुगालिया, धामली में धामली, बाडसा में बाडसा, राजकियवास कलां, राजकियवास खुर्द, बांता में बांता, कराडी में कराडी, नया गांव, साटियों की ढाणी, देवली में देवली, पांचेटिया में पांचेटिया, वाडिया, गुडा हिन्दु, भिमालिया में भिमालिया, धनला में धनला व कोलपुरा, जाणुन्दा में जाणुन्दा, जैतपुरा, मुकनपुरा, ईसाली में ईसाली, गुडा मौखमसिंह, बासनी जोजावर में बासनी जोजावर, अनजी की ढाणी, कोटडी, गुडा अजबा, गुडा हिम्मता, गुडा दुर्गा, आउवा में आउवा, आसन घाचियान, चौधरियों की ढाणी, जटियों की ढाणी, खारचियों की ढाणी, गादाणा में गादाणा व चेलावास, चिरपटिया में चिरपटिया, बडी, गोपावास, कुशालपुरा, दुदौड में दुदौड व जोड दुदौड, नरसिंहपुरा में नरसिंहपुरा, कारोलिया, रेवडिया, राणावास में राणावास, मलसाबावडी में मलसाबावडी, ठाकुरवास, रडावास में रडावास, आंगदोष, गुडारामसिंह में गुडारामसिंह, गुडा दुर्जन, गुडा प्रेमसिंह, गुडा रूघुनाथसिंह, गुडा केसरसिंह में गुडा केसरसिंह, गुडा नवा, कादू, मानी, भगोडा में भगोडा, गुडा भोपत, कारवाडा, चतरा का गुडा, गुडा भोपा में गुडा भोपा, रामपुरा, रामबाग, खाखरो का ओढा, आसन जोधवन, आसन डाकणिया, नीवों की खेजडी, जोजावर में जोजावर, बांसोर में बांसोर, जोडकिया, तेजा का गुडा, गेलकी में गेलकी, खेडा कल्याणपुरा, हलावट ढेलपुरा, गुगलिया, राणानाडी, सिमाल, सोढों का ढाणा, चौकडिया में चौकडिया, बोगला, श्यामपुरा, गुडा गंगा प्रथम, गुडा गंगा द्वितीय, करमाल व नवा कुडा, जूनी फुलाद में जुनी फलाद, राजी का गुडा, ग्वार, ढाल, नयी फुलाद में नयी फुलाद, डिंगोर, वाणियामाली, गुडा सूरसिंह में गुडा सूरसिंह, आसन मेलडा, गुडा मेहकरण, सिंचाणा, सिरियारी में सिरियारी, शिवसागर, मायली सिरियारी, गुडा बजालिया, निम्बली मांडा में निम्बली मांडा, वोपारी में वोपारी, भोजावास, मेलाप, सारण में सारण, बारातों का ओढा, बोरीमादा में बोरीमादा, गुडा धमावता, मायला गुडा, तेलपुरा में तेलपुरा, मुडिया, सिंचियावास, उपरली निम्बडी, निचली निम्बडी, राड झालरा, झाम्बुडा, झिंझार्डी में झिंझार्डी, बभाण, पारडी, थल, धारेश्वर, मेवडा, सड़क मालिया, कंटालिया में कंटालिया व संगावतों की ढाणी, माण्डा में माण्डा, बाली, फुलिया, शेखावास में शेखावास, हमीरवास, सवराड में सवराड, रिसाणिया, मुसालिया में मुसालिया, बोरनडी में बोरनडी, भिंवली, गुडागिरी, राजोला खुर्द, धुन्धला में धुन्धला, सेवाज में सेवाज, दादिया, मेलावास गांवों को सम्मिलित किया गया।
बगडी पंचायत समिति के खोखरा ग्राम पंचायत में खोखरा, पांचुडा कलां, बगडी नगर में बगडी नगर, हरियामाली में हरियामाली, सांरगवास, गुडाश्यामा में केरखेडा, गुडाश्यामा, गुडाचुतरा, गुडा भदावता, खेडा नाबरा, गुडा कलां में गुडा कलां, रोडावास, भंवरभाटा, खाखरा, गुडारामसिंह में गुडारामसिंह, हीरावास, दादी, ढुण्डा लाम्बोडी, केलवाद में केलवाद, पीपलाद, गुडाबींजा में गुडाबींजा, लाडपुरा, सालरमाला, गजनाई में पोकरीया नाडी, गजनाई, लाखा का खेत, खेजडी का बाला, सांडमगरा, खोडिया में खोडिया, खरनी खेडा, रायरा कलां में रायरा कलां व रायरा खुर्द, सिंगपुरा, चण्डावल स्टेशन में चण्डावल स्टेशन, उदेशी कुआ, देवली हुला, मुरडावा, रूपनगर, गुडा बच्छराज, करमावास पट्टा में करमावास पट्टा, दोरनडी, चण्डावल में चण्डावल, सांडिया में सांडिया ग्राम को रखा गया है।
सोजत पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रोजाला कलां में राजोला कलां, भाणिया, लाणेरा, नापावास, सोहननगर, चौपडा में चौपडा, चांदासनी, अबकाई ढाणी व नया गांव, धुरासनी में धुरासनी, पोटलिया, चंदलाई, सोबडावास, सरदार समंद में सरदार समंद, नई ढाणी, शिवरपुरा में शिवपुरा, मोडावास, सुरायता में सुरायता, बासनी अन्नत, बासनी सुरायता, खामल में खामल, बीजपुर, सुरायता में कानावास, मालपुरिया कलां, मालपुरिया खुर्द, धाकडी में धाकडी, बागावास में बागावास, बासनी जोधराज, धीनावास में धीनावास, अजीतपुरा, खारीया सोडा में खारीया सोडा, मामावास, बिजलियावास, खारीया स्वामी, बासनी नृरसिंह व बासनी भदावता, भैसाणा में भैसाणा, रेन्दडी में रेन्दडी, बासनी मुथा व बासनी तिलवाडिया, मण्डला में मण्डला, सरदारपुरा, वैधनाथ महादेव नगर, सियाट में पांचुडा खुर्द, बोयल में बोयल, छितरिया, रूदिया, बासना में बासना, नाथल कुण्डी, अटपडा में अटपडा, खारिया नीव में खारिया नीवं, चामडियाक, रामासनी बाला में रामासनी बाला व धन्धेडी, मेव में मेव व देव नगर, थरासनी में थरासनी, रामासनी सांदवान, रेपडावास में रेपडावास व हापत, रेपडावास में गोदलाव, लुंडावास, रूपावास, गागुडा में बरियाला, हिंगावास, साण्डारडा, गागुडा, बिरावास, मेव में बुटेलाव, बिलावास में बिलावास, चाडवास में चाडवास, धांगडवास, झुपेलाव में झुपेलाव, पांचवाकलां, पांचवा खुर्द, शिव नगर व हरिपुर गांवों को सम्मिलित किया गया है।

