PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर सहित जिले में रविवार सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात शुरू हुई। बरसात का यह दौर शाम तक चलता रहा। पाली शहर की स्थिति यह थी कि शाम तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। जैतारण, रायपुर, सोजत, मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से कई नदी-नालों में चल निकले। जिन्हें देखने के लिए ग्रामीण पहुंचे।
जिले के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज भी बढ़कर 8.83 मीटर, सरदारसमसंद बांध का गेज 6.53 मीटर और हेमावास बांध का गेज 6.79 मीटर तक पहुंच गया।
अच्छी बरसात से फुलाद बांध, सिरियारी, बाणियावास, गजनई, खारड़ा और शैली की नाल बांध पर पानी की चाद्दर चली। मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र की सुकड़ी नदी अपने पूरे वगे से साथ बहती नजर आई। कई ग्रामीण उसे देखने पहुंचे और बहते पानी में नारियल और चूदड़ी बहाई। यहां किसी तरह का हादसा न हो जाए इसलिए पुलिस के जवान तैनात किए गए। गोरमघाट और भील बेरी का झरना भी अच्छे वेग से बहे।
पाली तहसील क्षेत्र में में रविवार शाम पांच बजे तक 26 MM बरसात दर्ज की गई। जैतारण में 66 MM, रायपुर में 38 MM, सोजत में 34 MM, मारवाड़ जंक्शन में 26 MM, बाली में 22 MM, रोहट में 21MM, रानी में 16 MM, देसूरी में 05 MM, सुमेरपुर में 03 MM बरसात दर्ज की गई।